दावा
ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद, सोशल मीडिया पर उनकी और बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की फोटो शेयर होने लगीं. इन तस्वीरों के साथ दावा किया गया कि सिंगर ने ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य को संक्रमित किया है.
कनिका कपूर, जिनका COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट मेडिकल इंस्टीट्यूट में इलाज चल रहा है, उन्हें यूनाइटेड किंगडम से लौटने के बाद कथित तौर पर अधिकारियों से अपनी ट्रैवल की जानकारी छिपाने पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
सच या झूठ?
ये दावा झूठा है.
दावे से उलट, वायरल हो रही ये तस्वीर अभी की नहीं, बल्कि 2015 की है जब कनिका कपूर, प्रिंस चार्ल्स और डचेस ऑफ कॉर्नवेल, कमिला के एलिफेंट फैमिली चैरिटी इवेंट 'ट्रैवल्स टू माई एलिफेंट्स' में शामिल हुई थीं.
हमें जांच में क्या मिला?
'कनिका कपूर प्रिंस चार्ल्स' जैसे कीवर्ड्स गूगल पर सर्च करने के बाद, हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जो 2015 में पब्लिश हुई थीं.
डेक्कन क्रॉनिकल की 6 जुलाई, 2015 को पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, "कनिका कपूर, प्रिंस चार्ल्स और डचेस ऑफ कॉर्नवेल, कैमिला के एलिफेंट फैमिली चैरिटी, 'ट्रैवल्स टू माई एलिफेंट्स' इवेंट में शामिल हुई थीं."
द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में भी यही जानाकरी दी गई है.
इससे साफ होता है कि कनिका कपूर के संपर्क में आने से प्रिंस चार्ल्स को कोरोनावायरस नहीं हुआ है और सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा झूठा है.
कोरोनावायरस को लेकर कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं. क्विंट के वेबकूफ टीम ने कई दावों का फैक्ट चेक किया है. वेबकूफ की सभी स्टोरी यहां पढ़ी जा सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)