ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: बिग बी को नहीं किया गया ‘होम क्वॉरन्टीन’,झूठा है दावा

मीडिया रिपोर्ट में किया गया दावा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के कारण मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग पर रोक लग गई है. टॉम हैंक, इड्रिस अल्बा समेत जैसे हॉलीवुड एक्टर्स का टेस्ट पॉजिटिव आया है, तो वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी बचाव में खुद को घर में बंद कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

टाइम्स ऑफ इंडिया के एंटरटेनमेंट सेक्शन ई-टाइम्स ने एक रिपोर्ट पब्लिश की, जिसमें दावा किया गया कि अमिताभ बच्चन क्वॉरन्टीन में चले गए हैं. इस खबर की हेडलाइन थी, 'कोरोनावायरस महामारी: मेगास्टार अमिताभ बच्चन के हाथ पर 'होम क्वॉरन्टीन' का स्टैंप'. इस रिपोर्ट में दावा किया गया:

“और अब, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने हाथ पर 'होम क्वारंटाइमन' के टैटू वाली फोटो शेयर की. एक्टर ने बताया कि स्टैंपिंग शुरू हो गई है और अधिकारी वोटिंग इंक का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि ये जल्दी हट न जाए. उनके ट्वीट में लिखा है, "T3273 - मुंबई में वोटर इंक से स्टैंपिंग शुरू... सुरक्षित रहिए... सतर्क रहें, अगर पता चला तो अलग रहें..."”

मीडिया रिपोर्ट में किया गया दावा
अमिताभ बच्चन के ‘होम क्वॉरन्टीन’ पर रिपोर्ट
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

सच या झूठ?

ये सच है कि अमिताभ बच्चन ने अपने इस ट्वीट में 'होम क्वॉरन्टीन' स्टैंप को लेकर ट्वीट किया:

लेकिन, अमिताभ बच्चन ने कहीं भी ये नहीं लिखा कि वो होम क्वॉरन्टीन में हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में उस तस्वीर का इस्तेमाल किया है, जो WhatsApp के फॉरवर्ड मैसेज में भी शेयर किया जा रहा है. इस मैसेज में लिखा है: "मुंबई एयरपोर्ट पर वोटर्स इंक के साथ स्टैंपिंग शुरू हो गई है. अगर आप ऐसे लोगों को सड़कों पर देखें, तो उन्हें घर वापस जाने के लिए कहें."

मीडिया रिपोर्ट में किया गया दावा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी फोटो को बीएमसी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से 16 मार्च को भी शेयर किया गया था.

अमिताभ बच्चन की शेयर की गई फोटो (Pic 1) WhatsApp पर वायरल फोटो (Pic 2) के जैसी है.

मीडिया रिपोर्ट में किया गया दावा

इसलिए अमिताभ बच्चन ने मुंबई एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को 'होम क्वॉरन्टीन' को लेकर सरकार की पहल के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जो ट्वीट किया, उसे गलत तरीके से समझा गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×