ADVERTISEMENTREMOVE AD

MHA ने कोरोना पर कुछ भी पोस्ट करना अपराध घोषित किया? फेक है मैसेज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये मैसेज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

गृह मंत्रालय के हवाले से सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज में लिखा है कि 'कोरोनावायरस से संबंधित किसी भी पोस्ट को केंद्र सरकार ने दंडनीय अपराध घोषित कर दिया गया है, और कोरोनावायरस पर सिर्फ सरकारी एजेंसी ही पोस्ट कर सकती है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मैसेज के आखिर में 'रवि नायक, प्रमुख सचिव, गृह मंत्रालय भारत सरकार' लिखा है, और ट्विटर, फेसबुक और WhatsApp पर शेयर किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये मैसेज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये मैसेज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये मैसेज

द क्विंट को भी इसे लेकर कई सवाल WhatsApp हेल्पलाइन पर मिले.

क्या है सच्चाई?

इस मैसेज को 'गृह मंत्रालय के प्रमुख सचिव, रवि नायक' की तरफ से शेयर किया जा रहा है. इसलिए इस मैसेज की सच्चाई जानने के लिए, हमने पहले शख्स को वेरिफाई किया.

गृह मंत्रालय की वेबसाइट को चेक करने के बाद, हमने पाया कि 'रवि नायक' नाम के किसी शख्स का नाम वहां नहीं है, न ही प्रमुख सचिव जैसा कोई पद है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये मैसेज

इसके अलावा, हमने गृह मंत्रालय को कॉन्टैक्ट किया और मंत्रालय में एक सूत्र ने हमें बताया कि 'इस नाम और पद का कोई शख्स मंत्रालय में नहीं है'.

केंद्र सरकार की तरफ से जारी ऐसे किसी भी आदेश पर मीडिया में रिपोर्ट्स नहीं है.

(जबसे ये महामारी फैली है, इंटरनेट पर बहुत सी झूठी बातें तैर रही हैं. क्विंट लगातार ऐसी झूठ और भ्रामक बातों की सच उजागर कर रहा है. आप यहां हमारे फैक्ट चेक स्टोरीज पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×