दावा
WhatsApp पर वायरल एक क्लिप में दावा किया जा रहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत सरकार को इंडिया में 15 अप्रैल से 15 जून तक के लिए लॉकडाउन के लिए कहा है, क्योंकि भारत में वायरस का रिस्क ज्यादा है.
ऑडियो क्लिप में प्रसारित जानकारी को WHO इंडिया के डायरेक्टर के हवाले से कहा गया है कि लोगों को पर्याप्त कैश, राशन रख लेना चाहिए और बैंक से संबंधित सभी कामों को पूरा कर लेना चाहिए क्योंकि देश में दो महीने का लॉकडाउन हो सकता है. जानकारी में ये भी कहा गया है कि राजस्थान के जयपुर और उदयपुर में धारा 144 लगाने का सुझाव दिया गया है.
द क्विंट को ये सवाल ऑडियो क्लिप में हमारी WhatsApp हेल्पलाइन पर मिला. ऑडियो क्लिप के साथ आए मैसेज में लिखा था: "पता नहीं कहा तक सच है, लेकिन अगर ऐसा है तो बहुत बुरी स्थिति आने वाली है। सभी लोग जरुर सुने।"
क्या है सच्चाई?
वायरल WhatsApp फॉरवर्ड में WHO की तरफ से गलत दावे को शेयर किया जा रहा है.
WHO में एक सूत्र ने द क्विंट को बताया कि संगठन ने इस तरह का कोई भी मैसेज नहीं दिया है.
प्रसार भारती न्यूज सर्विसेस से बातचीत में WHO इंडिया ने इस ऑडियो क्लिप को फेक बताया है. WHO ने साफ किया कि भारत में WHO के डायरेक्टर जैसा कोई पद नहीं है और इंडिया की ब्रांच को भारत के प्रतिनिधि हेड करते हैं.
ये पहली बार नहीं है जब देश में लॉकडाउन को लेकर कोई झूठा दावा किया गया हो. इससे पहले, 19 मार्च को पीएम मोदी के संबोधन से पहले भी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें दावा किया गया था कि गुरुवार रात 8 बजे को पीएम लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं.
कोरोनावायरस को लेकर कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं. क्विंट के वेबकूफ टीम ने कई दावों का फैक्ट चेक किया है. वेबकूफ की सभी स्टोरी यहां पढ़ी जा सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)