ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन लगवाकर हाथ से बिना बिजली के जल रहा बल्ब? सच जानिए

वीडियो बनाने वाले शख्स ने बताया कि ये वीडियो मजाक के लिए बनाया था और Covid-19 वैक्सीन से जुड़ा दावा झूठा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपने शरीर के उस हिस्से के संपर्क में लाकर बल्ब जलाते दिख रहा है, जहां पर उसे कोविड वैक्सीन लगी थी. शख्स का कहना है कि बल्ब उनके शरीर के किसी भी हिस्से के संपर्क में लाने से नहीं जलता है, लेकिन जिस जगह पर वैक्सीन लगी है उस जगह लाते ही जल जाता है.

हालांकि, हमने पाया कि ये दावा झूठा है कि शरीर के जिस हिस्से के पास कोविड वैक्सीन लगाई जाती है वहां लाने पर बल्ब जल जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में दिख रहे शख्स ने बाद में एक और वीडियो जारी कर ये स्पष्ट किया कि बल्ब जलता दिखाने वाला वीडियो सिर्फ एक प्रैंक था, जिसे उसने अपने दोस्तों के साथ शेयर किया था. हालांकि, वो बाद में वायरल हो गया. इसके अलावा, हमने अपनी पड़ताल में ये भी पाया कि हाथ या उंगलियों पर पसीने या नमी से मिले कंडक्शन (चालन) की वजह से बल्ब जलाना मुमकिन है.

इस तरह के वीडियो से लोगों में वैक्सीन के प्रति नकारात्मकता फैल सकती है और इससे वैक्सीनेशन प्रोग्राम में बाधा पड़ सकती है.

दावा

22 सेकंड के इस वीडियो में शख्स ये कहता दिख रहा है, ''मैंने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. मैं जब वैक्सीन लगी जगह पर बल्ब को रखता हूं तो वह जल जाता है, लेकिन किसी और हिस्से में रखने पर ये नहीं जलता है.''

ये वीडियो फेसबुक और WhatsApp दोनों जगह शेयर हो रहा है.

न्यूज चैनल TV9 Bharatvarsh के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी इस वीडियो को बिना किसी तथ्य की जांच किए बिना चलाया गया. कुछ अन्य यूट्यूब यूजर्स ने भी इस वीडियो को TV9 से उठाकर अपने हैंडल में चलाया है.

इस तरह के और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

हमने ये भी पाया अन्य लोगों ने भी इसी तरह के दावे शेयर किए हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने इस वीडियो वाली कई पोस्ट के कमेंट देखें. एक कमेंट में उसी शख्स का वीडियो शेयर किया गया था जिसका बल्ब जलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो शख्स इस बात को स्पष्ट करता हुआ नजर आ रहा है कि उसका पहला वीडियो एक प्रैंक था जो गलती से वायरल हो गया.

इस वीडियो में उस शख्स ने कहा कि,

‘’मैं अपने दोस्तों के साथ मजाक कर रहा था और इसीलिए मैंने उनके साथ एक ग्रुप में ये वीडियो शेयर किया था. मेरे दोस्तों ने इस वीडियो को शेयर किया और ये गलती से वायरल हो गया. ये वीडियो वैक्सीन से बिल्कुल भी जुड़ा नहीं है. वीडियो में दिख रहा बल्ब एक इमरजेंसी बल्ब है जो अर्थिंग मिलने पर जल जाता है.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या छूकर बल्ब जलाया जा सकता है?

जैसा कि शख्स वीडियो में ये कहते नजर आ रहा है कि वीडियो में दिख रहा बल्ब एक इमरजेंसी एलईडी बल्ब है. इसे इनवर्टर बल्ब भी कहा जाता है. ये प्रोडक्ट बाजार में पिछले कुछ सालों से उपलब्ध है. इसे बिजली कटौती के दौरान बल्ब होल्डर में लगाकर इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस बल्ब में 2000 mah या उससे ज्यादा पॉवर की रिचार्जेबल बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे कई अलग-अलग वैरायटी के बल्ब मार्केट में मिल जाते हैं.

ये रिचार्जेबल बल्ब किसी सामान्य होल्डर में लगाने पर एसी (AC) करंट का इस्तेमाल करके जलता है जैसे कि सामान्य बल्ब जलते हैं. और उसी दौरान चार्ज भी होता रहता है. इसके बाद जब बिजली चली जाती है यानी AC स्रोत डिसकनेक्ट हो जाता है तो होल्डर बल्ब के सर्किट को बंद कर देता है और फिर उसमें लगी रिचार्जेबल बैटरी का इस्तेमाल करके ये बल्ब फिर से प्रकाश देने लगता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अब अगर बात करें मानव शरीर की तो इसका ज्यादातर हिस्सा पानी से बना होता है, जिससे ये बिजली का अच्छा सुचालक होता है. और अगर किसी व्यक्ति को पसीना आया हुआ है (जिसमें ज्यादा नमक और नमी होती है), तो ये बिजली के अच्छे सुचालक की तरह काम करता है.

हमने LUMENITE LED के फाउंडर और R&D के हेड डॉ. नोबल इनासू से संपर्क किया, जिन्होंने सबसे पहले रिचार्जेबल एलईडी बल्ब बनाए थे.

डॉ. इनासू ने बताया कि ''ये बल्ब इसलिए जलते हैं क्योंकि इनमें एक रिचार्जेबल बैटरी लगी होती है और जब बल्ब को पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल से जोड़ा जाता है तो ये प्रकाश पैदा करते हैं. आप एल्युमिनियम फॉयल के एक टुकड़े, पानी की एक छोटी बूंद या फिर एक पेपर क्लिप से भी बल्ब को जला सकते हैं.''

जब तक सुचालक मैटिरियल दो टर्मिनल को एक साथ छूता रहता है, तब तक बल्ब जलता रहेगा. इसलिए अगर आपके हाथ या उंगलियों या आपके शरीर के किसी हिस्से में थोड़ा सा भी पसीना या नमी है तो इस मैकेनिजम से बल्ब जलता रहेगा.
डॉ. नोबल इनासू
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे वीडियो पिछले 4-5 सालों से इंटरनेट पर मौजूद हैं जिनमें इस तरह के बल्ब या 'मैजिक बल्ब' दिखाए गए हैं. और ये कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने से बहुत पहले के हैं.

मतलब साफ है कि ये दावा झूठा है कि कोविड वैक्सीन शरीर के जिस हिस्से में लगाई जाती है उस जगह के संपर्क में लाने से बल्ब जल जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×