ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फिलिस्तीनी बच्चों के समर्थन में नहीं जारी किया ये वीडियो

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ( Cristiano Ronaldo) का बताया जा रहा एक वीडियो वायरल है. हाल के बताए जा रहे वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें रोनाल्डो फिलिस्तीनी बच्चों का समर्थन कर रहे हैं.

दावा करते पोस्ट के अर्काइव यहां और यहां देखें.

पर ये सच नहीं है : वीडियो साल 2015 का है और इसमें रोनाल्डो सीरिया में जंग से प्रभावित होने वाले बच्चों के समर्थन में बोलते दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो के क्रीफ्रेम को रिवर्स सर्च करे पर हमें रोनाल्डो को ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यही वीडियो मिला.

  • ये वीडियो 23 दिसंबर 2016 को पोस्ट किया गया था और इसके कैप्शन का हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा ''सीरिया के संघर्ष में प्रभावित हुए बच्चों के लिए एक उम्मीद का संदेश.''

  • वीडियो में रोनाल्डो ये भी कहते दिख रहे हैं कि ये संदेश सीरिया के बच्चों के लिए है. वो कहते हैं "Hello, this is for children of Syria."

  • वह आगे कहते हैं, "हम जानते हैं कि आपने बहुत कष्ट झेले हैं. मैं बहुत प्रसिद्ध खिलाड़ी हूं, लेकिन आप सच्चे हीरो हैं. अपनी उम्मीद मत खोइए, दुनिया आपके साथ है. हमें आपकी परवाह है. मैं आपके साथ हूं."

  • इसी वीडियो को क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2016 में अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट और x (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर भी शेयर किया था.

  • हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि रोनाल्डो ने हाल में चल रहे इजरायल - हमास युद्ध को लेकर कोई टिप्पणी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक पुराना वीडियो इजरायल - फिलिस्तीन विवाद से जोड़कर वायरल है. असल में इस वीडियो में रोनाल्डो फिलिस्तीनी बच्चों के लिए नहीं सीरिया के बच्चों को लेकर अपनी बात कह रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×