ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोवायरस के चलते 4 राज्यों में छुट्टी के ऐलान का ये नोटिस फेक है!

कोरोनावायरस के इस संककट के दौर में सोशल मीडिया पर कई सारी फेक न्यूज फैल रही हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने 13 मार्च को बताया कि भारत में अभी तक कोरोनावायरस के 84 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोनावायरस के इस संककट के दौर में सोशल मीडिया पर कई सारी फेक न्यूज फैल रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

एक ‘ऑफिस मेमोरेंडम’ वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और सिक्किम राज्यों के लिए सफाई जारी की है. इसमें बताया गया है कि 14 मार्च से 21 मार्च के लिए छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. अगर इस आदेश का उल्लंघन होता है तो 5000 का जुर्माना लगेगा.

क्विंट से इसके बारे में पाठकों ने पूछे सवाल -

सच क्या है?

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर पर इसे लेकर सफाई जारी की है और इस “ऑफिशियल मेमोरेंडम” को फेक बताया है. प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने बताया कि ‘स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया है. इस मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है.’

इसके अलावा वायरल सर्कुलर में ‘गुजरात’ शब्द की स्पेलिंग गलत लिखी हुई है. हमने वायरल सर्कुलर को ऑफिशियल मेमोरंडम से भी मिलाकर देखा. जिसमें हमें कुछ फर्क दिखाई दिया. ऑफिशियल सर्कुलर में मेमोरेंडम की कॉपी ‘Prl Secy/ Secy H of all States/UTs’ इन सभी को भी दी गई है ये नीचे लिखा हुई है. लेकिन वायरल सर्कुलर में ये नहीं लिखा है.

नीचे आप फोटो से समझ सकते हैं-

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×