पाकिस्तान (Pakistan) के कई इलाके बाढ़ का सामना कर रहे हैं. ऐसे में एक पाकिस्तानी न्यूज ऑर्गनाइनजेशन Dawn के नाम पर एक आर्टिकल का एडिटेड स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा, जिसमें पाकिस्तान में बाढ़ आने की वजह ये बताई गई कि लोग कुरान नहीं पढ़ते इसलिए ऐसा हुआ.
क्रिकेट देखकर जीत का जश्न मनाते एक शेख का वीडियो भी इस झूठे दावे से शेयर किया गया कि हाल में इंडिया-पाकिस्तान मैच में भारत की जीत में ये शेख जश्न मना रहा है, जबकि न तो वीडियो हाल का है और न ही इंडिया-पाकिस्तान मैच का.
एक आरजे को थप्पड़ मारते अर्जुन कपूर का प्रैंक वीडियो और राजनीति में अपराधीकरण पर बोलते एक यूट्यूबर का वीडियो भी झूठे दावे से शेयर किए गए. इस हफ्ते हमने तमाम ऐसे झूठे दावों की पड़ताल कर सच आप तक पहुंचाया.
'पाकिस्तान में बाढ़ की वजह लोगों का कुरान न पढ़ना' बताते वायरल स्क्रीनशॉट का सच
पाकिस्तान (Pakistan) के न्यूज ऑर्गनाइजेशन Dawn के नाम पर स्क्रीनशॉट वायरल हुआ. स्क्रीनशॉट में जो आर्टिकल दिख रहा है, उसकी हेडलाइन में लिखा है कि पाकिस्तान में बाढ़ ''जलवायु परिवर्तन की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए आई है, क्योंकि लोग कुरान नहीं पढ़ते''.
पड़ताल में हमने पाया कि स्क्रीनशॉट एडिटेड है. ओरिजिनल आर्टिकल की हेडलाइन बाढ़ प्रभावित इलाके खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना को बुलाए जाने के संबंध में थी.
Dawn ने खुद एक आर्टिकल पब्लिश कर वायरल स्क्रीनशॉट को गलत बताया है और लिखा है कि ये ''जनता को गुमराह'' करने का प्रयास है. Dawn में ऐसा कोई आर्टिकल छपा ही नहीं.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
India vs Pak मैच में भारत की जीत का जश्न मनाते शेख का वीडियो?
भारत - पाक (India vs Pak) मैच 28 अगस्त 2022 को हुआ. ऐसे में इस मैच का बताकर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें स्टेडियम में मैच देख रहा शख्स अचानक खड़ा होकर जश्न मनाने लगता है. शख्स खाड़ी देशों के पारंपरिक लिबास में है, इसलिए दावा किया गया कि अरबी लोग भी भारत की जीत का जश्न मना रहे हैं.
वायरल वीडियो साल 2020 का है और ये क्रिकेट नहीं, बल्कि फुटबॉल टूर्नामेंट Amir Cup के फाइनल मैच का वीडियो है. अरबी मीडिया वेबसाइट्स पर मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान अजीज अशॉर के रूप में हुई है. इस मैच में अल अरेबिया टीम ने कुवैत को हरा दिया था. वीडियो का 28 अगस्त 2022 को हुए भारत-पाक क्रिकेट मैच से कोई संबंध नहीं है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
आरजे को थप्पड़ मारते अर्जुन कपूर के वीडियो का सच
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो एक रेडियो जॉकी (RJ) को थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान आरजे को थप्पड़ मारा.
हालांकि, हमने पाया कि वायरल वीडियो 2016 से इंटरनेट पर मौजूद है. Mirchi Plus के ऑफिशियल चैनल पर इस वीडियो का लंबा वर्जन उपलब्ध है. जहां से पता चलता है कि ये अप्रैल फूल डे प्रैंक था. अर्जुन कपूर की 'की एंड का' 1 अप्रैल 2016 को रिलीज हुई थी और वो इस दौरान स्टूडियो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
'राजनीति में अपराधीकरण' पर बात करता ये शख्स IPS ऑफिसर है?
भारत में राजनीति के अपराधीकरण के बारे में बात करते शख्स का एक वीडियो इस दावे से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया कि ये लखनऊ के IPS ऑफिसर 'शैलजा कांत मिश्रा' हैं.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो में दिख रहा शख्स शैलजा कांत मिश्रा नहीं हैं. ये शख्स एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर नीतीश राजपूत है. ये वीडियो नीतीश के यूट्यूब चैनल पर साल 2020 से मौजूद है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
भूपेश बघेल सरकार में छत्तीसगढ़ में बढ़ी बेरोजगारी? क्या है तेजस्वी सूर्या के इस दावे का सच?
भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) प्रेसीडेंट और बेंगलुरु साउथ से सांसद तेजस्वी सूर्या ने 25 अगस्त 2022 को छ्त्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार पर ''बढ़ती बेरोजगारी और भ्रष्टाचार'' का आरोप लगाया.
वैसे सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकॉनमी (CMIE) और पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में साल 2021 से बेरोजगारी दर लगातार नीचे जा रही है. हालांकि, एक दो बार इस दर में उछाल भी देखा गया है.
वर्तमान कांग्रेस सरकार ने 2018 में सत्ता संभाली, इसलिए हमने नवंबर 2018 से बेरोजगारी दर को ट्रैक किया. हमने पाया कि कोरोना महामारी के दौरान ही बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी आई थी. लेकिन, इसके अलावा राज्य में बेरोजगारी दर में कमी आई है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)