दो पुरुषों और महिलाओं के बीच लड़ाई का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ अरविंद केजरीवाल के असिस्टेंट ने सीएम ऑफिस में मारपीट की है.
क्या ये सच है?: ये दावा गलत है, ये वीडियो दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में स्थित मेडिटेशन सेंटर का है.
हमें सच्चाई कैसे पता चली?: हमने वीडियो को कई स्क्रीनशॉट में बांटा और गूगल और यैन्डेक्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमें X और इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट मिले, जिसमें दावा किया गया था कि ये झगड़ा तीस हजारी में हुआ है.
@EcoCrazyAnkur नाम के यूजर ने X पर पोस्ट में बताया कि ये वीडियो 13 मई को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के मेडिटेशन रूम का हाल दिखाता है.
तीस हजारी कोर्ट के वरिष्ठ वकीलों और कोर्ट रिपोर्ट्स ने द क्विंट को कंफर्म किया कि ये झगड़ा तीस हजारी के मेडिटेशन सेंटर में हुआ था.
हमने भी तीस हजारी के मेडिटेशन सेंटर से संपर्क किया है. उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
सीएमओ में मालीवाल के साथ क्या हुआ?: शुरुआती रिपोर्ट्स में सामने आया कि मालीवाल ने कथित तौर पर सोमवार की सुबह केजरीवाल के असिस्टेंट विभव कुमार द्वारा हमला किए जाने की शिकायत की थी. हालांकि, दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उन्होंने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की.
आप सासंद संजय सिंह ने मंगलवार को स्वीकार किया कि केजरीवाल के एक सहयोगी ने मालीवाल के साथ गलत तरह से बर्ताव किया. ये तब हुआ जब वो दिल्ली में केजरीवाल से मिलने के लिए उनके घर पर इंतजार कर रही थीं.
संजय सिंह ने प्रेस को बताया, "सीएम ने मामले का संज्ञान लिया है और वो उचित कार्रवाई करेंगे."
मालीवाल ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है.
पुलिस का बयान: पुलिस ने सोमवार को बताया कि मालीवाल ने सुबह पीसीआर नंबर पर फोन कर रिपोर्ट किया था कि विभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की.
पुलिस ने बताया कि मालीवाल पुलिस स्टेशन भी आईं थीं, लेकिन वो बिना औपचारिक शिकायत दर्ज किए पांच मिनट बाद वहां से चली गईं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई से बात करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले के मामले में मेडिकल एसेसमेंट अनिवार्य होने की की बात बताये जाने के बाद वो वहां से चली गईं.
निष्कर्ष: किसी दूसरे मामले का वीडियो इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली सीएमओ में हुई बदसलूकी दिखायी गई है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)