दावा
आम आदमी पार्टी (AAP) से निलंबित हो चुके पार्षद ताहिर हुसैन पर इंटेलीजेंस ब्यूरो के अफसर अंकित शर्मा की मौत को लेकर धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हुसैन के बेसमेंट से एक लड़की का शव मिला है और लड़की की पहचान 13 साल की ज्योति पाटीदार के तौर पर हुई है.
ऑनलाइन शेयर की जा रही इस फोटो के साथ लिखा है, 'ताहिर हुसैन के आतंक की फैक्ट्री घर से जिस लड़की के कपड़े बरामद हुए थे और उसकी नाले में लाश मिली ती, उसकी पहचान हो चुकी है. 13 साल की ज्योति पाटीदार है. हिंदुओं के घरों पर हमले के बाद, इस लड़की को शांतिदूतों द्वारा ताहिर के घर के अंदर घसीट कर लाया गया, 40-50 शांतिदुतों.'
इस पोस्ट को फेसबुक पर भी कई यूजर्स ने शेयर किया.
सच या झूठ?
ये दावा गलत है. ऑनलाइन शेयर की जा रही लड़की की ये फोटो मध्य प्रदेश के सुसनेर की है. 18 साल की लड़की की अपने ही घर में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक, सबूत आत्महत्या की ओर संकेत करते हैं, लेकिन जांच अभी भी जारी है.
क्या है सच्चाई?
रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें दैनिक भास्कर का 21 फरवरी को पब्लिश किया एक आर्टिकल मिला जिसमें वही फोटो है, जो वायरल पोस्ट में है.
आर्टिकल के मुताबिक, शव की पहचान ज्योति पाटीदार के रूप में हुई थी. लड़की का शव 20 फरवरी को मध्य प्रदेश के परसुलीया कलां गांव में पड़ा मिला था. शाम करीब 4 बजे, जब गांववालों ने घर से धुआं निकलता देखा तो पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली ज्योति घर में अकेली थी जब उसके साथ ये हादसा हुआ.
द क्विंट ने सुसनेर पुलिस स्टेशन के एसएचओ विवेक कनोदिया से बात की, जिन्होंने इस बात की पुष्टि की कि ये घटना परसुलीया कलां गांव की है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उन्होंने बताया, 'परिवार ने पास में रहने वाले एक लड़के पर आरोप लगाया है, लेकिन हमने रिकॉर्ड चेक किया और वो उस दिन गांव में नहीं था जब ये घटना हुई. हालांकि, हमने उसके खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)