ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपेंद्र हुड्डा ने नहीं की BJP की तारीफ, वायरल वीडियो अधूरा

दीपेंद्र हुड्डा की अधूरी बात को काटकर क्लिप में इस तरह से बदला गया है जिससे यह लगे की वह बीजेपी के दावों से सहमत है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा (Deependra Hooda) का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वह पत्रकार अजित अंजुम को इंटरव्यू दे रहे हैं.

दावा: इस क्लिप को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि दीपेंद्र हुड्डा ने भी मान लिया है कि भाजपा सरकार में हरियाणा नॉनस्टॉप विकास कर रही है. और अब उन्हें यह बात उनके पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी समझा देनी चाहिए.

दीपेंद्र हुड्डा की अधूरी बात को काटकर क्लिप में इस तरह से बदला गया है जिससे यह लगे की वह बीजेपी के दावों से सहमत है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/फेसबुक/BJP हरियाणा)

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो क्लिप में क्या है ? वायरल वीडियो क्लिप में पत्रकार अजित अंजुम अखबार के विज्ञापन पढ़ते हुए दीपेंद्र हुड्डा से पूछते हैं कि, "म्हारा हरियाणा, नॉन स्टॉप हरियाणा, लाल डोरा मुक्त गांव, बिना खर्ची बिना पर्ची सरकारी नौकरी कैसे मिल रही है, गुणवत्ता शिक्षा कैसे मिल रही है, इन विज्ञापनों से लग रहा है कि हरियाणा में सब कुछ अच्छा हो रहा है आप उसमें खामी ढूंढ रहे हैं."

  • जवाब में दीपेंद्र हुड्डा कहते हैं कि आपने यह जो विज्ञापन दिखाए मैं भी पार्शली (आधी तरह ) सहमत हूं. यहां के बाद वायरल क्लिप खत्म हो जाती है. इसी को आधार बनाकर यह दावा किया जा रहा है कि दीपेंद्र हुड्डा बीजेपी से सहमत हैं.

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. वायरल वीडियो अधूरा है. दीपेंद्र हुड्डा की अधूरी बात को काटकर क्लिप में इस तरह से बदला गया है जिससे यह लगे की वह बीजेपी के दावों से सहमत है.

जबकि इसके बाद वह कहते हैं कि, "मैं भी पार्शली (आधी तरह ) सहमत हूं. 'नॉन-स्टॉप हरियाणा' यह अच्छा नारा है. बीजेपी इस नारे के साथ चुनाव में उतर रही है. 'नॉन-स्टॉप हरियाणा' बेरोजगारी में नॉन-स्टॉप, क्राइम में नॉन स्टॉप, नशे में नॉन स्टॉप, किसान के उत्पीड़न में नॉन-स्टॉप, गरीब के उत्पीड़न में नॉन-स्टॉप, हरियाणा के युवाओं का विदेश में पलायन में नॉन-स्टॉप, नॉन-स्टॉप हरियाणा लाठीचार्ज में नॉन-स्टॉप, जनता के तिरस्कार में और भारतीय जनता पार्टी के अहंकार से नॉन-स्टॉप."

इस तरह उन्होंने बीजेपी का समर्थन नहीं बल्कि उस पर तंज कस्ते हुए हमला बोला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस वायरल वीडियो को Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें अजित अंजुम के आधिकारिक Youtube चैनल पर यह वीडियो मिल गया.

  • इसी वीडियो से एक मिनट का क्लिप निकालकर यह वीडियो वायरल किया गया है, जबकि दीपेंद्र हुड्डा के जवाब का सिर्फ शुरूआती सेकेंड का कुछ हिस्सा लेकर उनके मुख्य जवाब को इस क्लिप में शामिल नहीं किया गया है.

पूरे वीडियो में 18 मिनट से दीपेंद्र हुड्डा के पूरे जवाब को सुना जा सकता है जहां उन्होंने बीजेपी पर तंज कस्ते हुए हमला बोला है. ना की बीजेपी का समर्थ किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के अधूरे वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने बीजेपी का समर्थ किया है. वायरल दावा गलत है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×