दिल्ली (Delhi) की ऊर्जा मंत्री आतिशी (Atishi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में आतिशी को ये कहते सुना जा सकता है कि दिल्ली में बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी बंद की जा रही है.
क्या है दावा?: वीडियो को दिल्ली में यमुना में आई बाढ़ के बीच हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में आतिशी कह रही हैं, ''आज से दिल्ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी रुक जाएगी.''
सच क्या है?: आतिशी का ये वीडियो अधूरा है, जिसे शेयर कर भ्रामक दावा किया जा रहा है.
ये वीडियो अप्रैल का है.
तब ऊर्जा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाते हुए ये बोला था कि वो सब्सिडी की फाइल को मंजूरी नहीं दे रहे हैं. इसलिए बिजली की सब्सिडी पर रोक लग जाएगी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर गूगल पर सर्च किया. इससे हमें ABP News के वेरिफाइड यूट्यूब हैंडल पर ऊर्जा मंत्री आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो मिला, जिसे 14 अप्रैल को अपलोड किया गया था.
वीडियो के शुरुआत में आतिशी कहती दिख रही हैं कि आज से दिल्ली के 46 लाख लोगों को बिजली सब्सिडी मिलनी बंद हो जाएगी.
दिल्ली के लोगों की चुनी हुई अरविंद केजरीवाल की सरकार लोगों को सब्सिडी देती है, जिसके तहत 200 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है और 200 से 400 यूनिट तक 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है. इसके तहत 1984 दंगा पीड़ितों, किसानों और वकीलों को ये सुविधा दी जाती है.
इसके बाद, वीडियो के 55वें सेकेंड से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है. जहां वो कहती हैं कि आज से वो सारी बिजली सब्सिडी रुक जाएगी. इसका मतलब ये हुआ कि कल से जो बिल मिलेंगे उन पर सब्सिडी नहीं मिलेगी.
इसके बाद, आतिशी सवालिया लहजे में समझाते हुए नजर आ रही हैं कि ये सब्सिडी क्यों रुक गई है. वो आगे कहती हैं कि ''ये इसलिए रुक गई है क्योंकि दिल्ली सरकार ने जो निर्णय लिया कि हम आगे वाले वर्ष में भी सब्सिडी जारी रखेंगे, उस सब्सिडी की फाइल एलजी अपने पास रखके बैठ गए हैं.''
वो आगे कहती हैं कि जब तक वो फाइल एलजी के पास से वापस नहीं आती है, तब तक अरविंद केजरीवाल सब्सिडी नहीं दे सकते.
आतिशी कहती हैं कि दिल्ली सरकार के पास पैसा है, दिल्ली की विधानसभा ने इसे पास भी किया है. इसका निर्णय कैबिनेट ने ले लिया है, लेकिन उसके बावजूद अब बिजली की सब्सिडी रुक जाएगी.
इसके बाद, वो बिजली कंपनी की चिट्ठी का हवाला देते हुए बताती हैं कि आने वाले साल के लिए कंपनी को सब्सिडी की सूचना नहीं मिली है, इसलिए आज से वो बिना सब्सिडी की बिलिंग शुरू कर देंगे.
आम आदमी पार्टी ने किया था ट्वीट?: हमें आम आदमी पार्टी के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से 14 अप्रैल का एक ट्वीट भी मिला. जिसमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था.
वीडियो कैप्शन में एलजी पर आरोप लगाया गया था कि अनुरोध के बावजूद उनके पास के कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इसमें लिखा गया था कि मीडिया के माध्यम से एलजी से अनुरोध है कि वो फाइल क्लीयर करें, वरना लोगों को सब्सिडी नहीं मिल पाएगी.
न्यूज रिपोर्ट्स: हमें आतिशी की ओर से एलजी पर लगाए गए आरोपों से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं.
Patrika की 14 अप्रैल की रिपोर्ट में आतिशी और दिल्ली एलजी के अलग-अलग दावों के बारे में बताया गया था और इस बारे में भी बताया गया कि दिल्ली में बिजली सब्सिडी जारी रहेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, जहां आतिशी ने एलजी पर सब्सिडी वाली फाइल रोके रखने का आरोप लगाया था, वहीं एलजी वीके सक्सेना के ऑफिस से आतिशी के आरोपों को गलत बताते हुए कहा गया था कि फाइल मंजूर की जा चुकी है और इसमें मंत्री के स्तर पर ही देरी की गई है.
एलजी ऑफिस की ओर से ये भी कहा गया कि ऊर्जा मंत्री ने लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है. वहीं सरकार की ओर से कहा गया कि आतिशी ने जब मुद्दा उठाया तब फाइल को मंजूरी दी गई.
निष्कर्ष: साफ है कि दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी का अधूरा वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी पर रोक लगा दी है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)