ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली सरकार ने नहीं की लोगों से कोयला दान करने की अपील, एडिटेड है फोटो

ये फोटो एडिटेड है. ओरिजिनल विज्ञापन में 'मुख्यमंत्री Covid-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना' के बारे में बताया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर हिंदी दैनिक Hindustan की एक फोटो शेयर हो रही है, जिसमें अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal) की फोटो लगी हुई है. फोटो में दिल्ली के निवासियों से दिल्ली सरकार को कोयला दान करने की अपील वाला विज्ञापन दिखाई दे रहा है.

ये फोटो ऐसे समय में वायरल हो रही है, जब केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में कोयले की सप्लाई में कमी की वजह से बिजली की समस्या होने की चेतावनी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि ये विज्ञापन एडिट करके बनाया गया है. ओरिजिनल विज्ञापन 9 जुलाई को Hindustan में निकला था, जिसमें 'मुख्यमंत्री Covid-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना' के बारे में बताया गया था.

दावा

फोटो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है, "बिजली की कमी दूर करने के लिए दिल्ली वासी अपने घरों का कोयला दान करें!!"

फोटो को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

इस फोटो को रेणुका जैन ने भी शेयर किया है, जो इसके पहले भी ऐसी गलत सूचनाएं शेयर करती रही हैं. इसका आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

फोटो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि फोटो के सबसे नीचे दाईं ओर 'satire' लिखा हुआ है.

फोटो को जूम करके देखने पर हमने पाया कि न्यूजपेपर की तारीख 'शुक्रवार, 9 जुलाई 2021' लिखी हुई और ये बिहार एडिशन है.

इसके बाद, हमने 9 जुलाई का 'Live Hindustan' का बिहार एडिशन ई-पेपर देखा. हमें वायरल पोस्ट की तरह दिखने वाला न्यूजपेपर का विज्ञापन दिखा.

मतलब साफ है कि विज्ञापन में लिखे टेक्स्ट के साथ छेड़छाड़ की गई है.

9 जुलाई का ये विज्ञापन 'मुख्यमंत्री COVID-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना' के बारे में था, जिसके तहत दिल्ली सरकार कोरोना की वजह से जिन्होंने अपनों को खोया है, उन्हें सहायता राशि देगी. इस स्कीम के तहत कोरोना की वजह से हुई हर मौत पर 50,000 रुपये और 2,500 रुपये मासिक अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा.

साफ है कि आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से जारी एक विज्ञापन की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×