ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के इंद्रलोक में इकट्ठा हुई भीड़ का वीडियो, गलत दावे से वायरल

दिल्ली के इंद्रलोक में नमाज पढ़ते लोगों को लात मारते पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कई पुलिसकर्मियों के आसपास दिख रही भारी भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में आवाज आ रही है कि कुछ लोग अपशब्दों का उपयोग करते हुए सामने दिख रहे लोगों को मारने की बात कह रहे हैं.

दावा किया जा रहा है कि इसमें सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार तोमर पर मुस्लिम भीड़ हमला कर रही है. दरअसल 8 मार्च को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें तोमर दिल्ली (Delhi) के इंद्रलोक में सड़कों पर नमाज अदा करते हुए मुस्लिम पुरुषों को लात मारते दिख रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(यही दावा करते अन्य पोस्ट के अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं।

सच क्या है?: उत्तरी दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर ये स्पष्टीकरण दिया है कि इस वीडियो में भीड़ तोमर पर हमला नहीं कर रही है.

  • पुलिस ने कहा कि यह वीडियो शुक्रवार का है और तोमर को पुलिस स्टेशन ले जाने के बाद हुए विरोध प्रदर्शन का है.

हमने ये सच कैसे पता लगाया?: हमने मामले से जुड़े कीवर्ड सर्च किए, तो ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि नमाजियों को लात मारने वाले पुलिसकर्मी पर भीड़ ने हमला किया था.

  • हमें उत्तरी दिल्ली के DCP के आधिकारिक X हैंडल का पोस्ट मिला.

  • पुलिस ने वायरल दावे का जवाब देते हुए कहा, "यह गलत जानकारी है. मामले से जुड़ा SI इस वीडियो में मौजूद ही नहीं है.''

  • उन्होंने यह भी कहा कि यह वीडियो 8 मार्च का है और इसमें इंद्रलोक के रहवासी प्रदर्शन करते दिख रहे हैं.

क्या है मामला : सोशल मीडिया पर एक घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उप-निरीक्षक तोमर इंद्रलोक में एक मस्जिद के पास सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारते दिख रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क को कुछ देर के लिए जाम भी किया था. .

  • DCP नॉर्थ ने पुष्टि की है कि तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा गलत है कि वायरल वीडियो में मुस्लिम भीड़ SI मनोज तोमपर पर हमला कर रही है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 ,या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×