ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या आतंकी हमले को लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है?

क्या दिल्ली में किसी आतंकी हमले की है आशंका?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजधानी दिल्ली और बेंगलुरु में आतंकी हमले को लेकर दिल्ली पुलिस का एक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मैसेज में दावा है कि दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, “दिल्ली में लश्कर के दो आतंकी घुस चुके है. इसलिए आप लोगों से अनुरोध है कि अपने परिवार वालों को चांदनी चौक जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में न जाने दें. ये आतंकी कभी भी सुसाइड अटैक कर सकते हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या वाकई दिल्ली में आतंकी घुस चुके हैं? क्या दिल्ली पुलिस ने वाकई ऐसी कोई एडवाइजरी जारी की है? आइए करते हैं इस खबर की पूरी पड़ताल.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज में लिखा है, “दिल्ली के चांदनी चौक का इलाका आतंकियों के निशाने पर है.” इस मैसेज को बड़ी तादाद में लोग फेसबुक और ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं.

Message received on WhatsApp and copied here as such. Not sure about its source or authenticity or details: "All...

Posted by Deepti Sharan Shukla on Monday, January 21, 2019

हर्षपाल नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “सभी को सूचित किया जाता है कि अपने परिवार और रिश्तेदारों को बता दें कि दिल्ली में आतंकी सुसाइड अटैक कर सकते हैं. इसलिए भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें.”

मामला सच या झूठ?

इस दावे की सच्चाई को जानने के लिए क्विंट ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया. क्विंट से बातचीत करते हुए नई दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा ने इस मैसेज को फेक बताया. उन्होंने कहा, “इस तरह का मैसेज वॉट्सऐप पर तेजी से वायरल हो रहा है. दिल्ली पुलिस ने इस तरह की कोई भी एडवाइजरी जारी नहीं की है.”

बता दें कि इसी तरह का फेक मैसेज साल 2014 में भी वायरल हुआ था. उस समय भी कुछ इसी तरह का दावा किया गया था. बाद में दिल्ली पुलिस ने वायरल मैसेज को फेक बताया था.

इस तरह हमारी पड़ताल में दिल्ली पुलिस की तरफ से दिल्ली में किसी भी तरह के आतंकी हमले को लेकर एडवाइजारी जारी करने का दावा झूठा निकला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×