ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK : पुराने 100 रुपये के नोट RBI ने नहीं बंद किए

2021 में आरबीआई ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इस वायरल दावे को खारिज कर दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल में 100 रुपये के पुराने नोट की सीरीज को अमान्य (Invalid) घोषित कर दिया है. दावे में यह भी कहा गया है कि आरबीआई ने इन पुराने नोटों को 31 मार्च 2024 तक बदलने की समय सीमा दी है.

(दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं. हमें इस बारे में हमारे व्हाट्सएप टिपलाइन पर भी एक सवाल मिला है.)

सच क्या है?: यह दावा झूठा है. आरबीआई ने 100 रुपये के पुराने नोटों को वापस लेने के बारे में ऐसे कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं.

  • हमने RBI के प्रवक्ता योगेश दयाल से संपर्क किया, उन्होंने भी इन वायरल दावों को खारिज किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें सच्चाई का पता कैसे चला?: हमने RBI की आधिकारिक वेबसाइट चेक की, यहां हमें पुराने 100 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने से जुड़ा कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला. ना ही हमें इस बारे में कोई न्यूज रिपोर्ट मिली.

  • करेंसी नोटों को वापस लेने के बारे में आरबीआई का सबसे हालिया सर्कुलर 2,000 रुपये का था, न कि 100 रुपये का.

  • इसे 19 मई को शेयर किया गया था और इसमें कहा गया था कि 2,000 रुपये के नोट आधिकारिक तौर पर प्रचलन से वापस ले लिए जाएंगे.

  • इस सर्कुलर में यह भी बताया गया है कि जनता को 30 सितंबर 2023 तक 2,000 रुपये के बैंक नोट जमा और/या बदलने चाहिए.

100 रुपये के नए नोट : RBI ने 2018 में 100 रुपये के नए नोट जारी किए थे.

नए नोट लैवेंडर रंग के थे और इसमें कई अन्य पैटर्न और डिजाइन थे.

इस सर्कुलर में यह भी बताया गया है कि पुराने सहित सभी 100 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा यानी लीगल टेंडर होंगे.

RBI की वेबसाइट पर एक दूसरे सेक्शन में 100 रुपये के नोटों की पुरानी सीरीज की एक तस्वीर भी थी, जिसमें इसे वैध और कानूनी मुद्रा बताया गया था.

RBI ने यह भी साफ किया कि 2016 की नोटबंदी के बाद केवल 500 रुपये और 1,000 रुपये के पुराने नोट ही बंद किए गए हैं.

RBI ने दावे को खारिज किया: 2021 में आरबीआई ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इस वायरल दावे को खारिज कर दिया.

उन्होंने स्पष्ट किया कि 100 रुपये, 10 रुपये और 5 रुपये के पुराने नोटों को वापस लेने के दावे झूठे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरबीआई प्रवक्ता का बयान: हमने आरबीआई के प्रवक्ता योगेश दयाल से संपर्क किया, जिन्होंने इन वायरल दावों को खारिज कर दिया.

उन्होंने कहा, "आरबीआई ने ऐसा कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किया है."

निष्कर्ष: आरबीआई द्वारा 100 रुपये के पुराने नोटों को वापस लेने की घोषणा के बारे में वायरल दावा गलत है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×