ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या भारतीय करोड़पति ने मोदी की जीत पर उड़ाए लाखों के नोट?

नोट उड़ाने का वीडियो फेसबुक पर हो गया है वायरल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दावा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक शख्स सड़क पर नोटों को उड़ाता दिख रहा है. इस वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यूं पैसे उड़ाने वाला शख्स 'भारतीय करोड़पति' है और उसने लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी की जीत पर न्यूयॉर्क में 1 लाख अमेरिकी डॉलर उड़ाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नोट उड़ाने का वीडियो फेसबुक पर हो गया है वायरल

इस वीडियो को रीडर मुनीश भाटिया ने क्विंट की वॉट्सऐप हेल्पलाइन पर भेजा.

सच या झूठ?

ये वीडियो असली है, लेकिन इसके साथ शेयर किया जा रहा मैसेज झूठा है. इस वीडियो में पैसे उड़ाता दिख रहा शख्स 'भारतीय करोड़पति' नहीं, बल्कि एक म्यूजिक प्रोड्यूसर और वीडियो इंजीनियर Joe Kush है.

0

हमें जांच में क्या मिला?

हमने 'मैनहैटन न्यूयॉर्क व्यक्ति ने उड़ाए पैसे' कीवर्ड्स से गूगल सर्च किया, जिसके बाद हमें 'KolHaolom' नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. इस अकाउंट ने 16 मई ये वीडियो शेयर किया था, जिसका कैप्शन था- 'मैनहैटन की 47 स्ट्रीट पर एक शख्स को पैसे उड़ाते देखा गया. वो ऐसा एक वीडियो शूट के लिए कर रहा होगा.'

इस वीडियो पर आए कमेंट्स पढ़ने के बाद पता चला कि वीडियो में जो शख्स पैसे उड़ाते दिख रहा है, उसका नाम जो कुश है और उनका इंस्टाग्राम हैंडल 'TheGod_JoeKhush' है.

नोट उड़ाने का वीडियो फेसबुक पर हो गया है वायरल

जो कुश ने एक हफ्ते पहले इस वीडियो को शेयर किया था.

नोट उड़ाने का वीडियो फेसबुक पर हो गया है वायरल

उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे कई वीडियो हैं, जिनमें कुश पैसे उड़ाते देखे जा सकते हैं. इन वीडियो में वो अलग-अलग जगहों पर 'पैसों की बारिश' करते दिख रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×