ADVERTISEMENT

Turkey-Syria भूकंप से जोड़कर मलबे में दबे पिल्लों के वायरल वीडियो का क्या है सच?

Mother dog Rescuing Puppies Viral Video: उदयपुर में 2019 का वीडियो Turkey-Syria Earthquake से जोड़ शेयर किया गया.

Published
Turkey-Syria भूकंप से जोड़कर मलबे में दबे पिल्लों के वायरल वीडियो का क्या है सच?
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक इमारत के मलबे में फंसे पिल्लों को बचाने की कोशिश करता नजर आता है. उस वीडियो को तुर्की में आए भूकंप से जोड़कर देखा जा रहा है.

क्या है दावा?: वीडियो को हाल में तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

6 फरवरी आए एक के बाद एक कई भूकंपों ने 23,000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENT

सच क्या है?: ये वीडियो साल 2019 का है और राजस्थान के उदयपुर का है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो को कुछ कीफ्रेम निकालकर उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 2019 का एक यूट्यूब वीडियो मिला.

  • वीडियो का टाइटल था, 'Mother dog helps rescuers dig for her buried puppies' (अनुवाद- मदर डॉग ने की दबे हुए पिल्लों की निकालने में बचावकर्मियों की मदद).

  • वीडियो को Animal Aid Unlimited ने 28 अगस्त 2019 को अपलोड किया था. ये भारत में एक NGO और स्ट्रीट एनिमल रेस्क्यू सेंटर है.

  • इस वीडियो के 1 मिनट 7वें सेकेंड के बाद से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.

  • हमने दोनों वीडियो की तुलना करने पर कई समानताएं देखीं. हालांकि, वायरल वीडियो ओरिजिनल वीडियो का फ्लिप्ड वर्जन था (यानी उसको फ्लिप कर दिया गया था.)

    (नोट: सभी समानताएं देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें.)

  • <div class="paragraphs"><p>बाएं वायरल वीडियो, दाएं यूट्यूब वीडियो</p></div>

    बाएं वायरल वीडियो, दाएं यूट्यूब वीडियो

    (फोटो: Altered by The Quint)

  • <div class="paragraphs"><p>बाएं वायरल वीडियो, दाएं यूट्यूब वीडियो</p></div>

    बाएं वायरल वीडियो, दाएं यूट्यूब वीडियो

    (फोटो: Altered by The Quint)

ADVERTISEMENT
  • वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, एनिमल एड का बचाव दल मलबे में फंसे पिल्लों को खोदने के लिए ऐसी जगह पर पहुंचा जहां एक घर ढ़ह गया था.

  • हमें इस कैंपेन के फेसबुक पेज पर भी यही वीडियो मिला.

क्या कहना है बचावकर्मियों का?: हमने Animal Aid Unlimited से जुड़े राज किशोर कुमार से संपर्क किया जिन्होंने वीडियो के तुर्की से संबंधित होने वाले दावे को गलत बताया और कहा कि ये वीडियो अगस्त 2019 का है.

उन्होंने बताया, ''हमें उदयपुर से पिल्लों की मदद के लिए कॉल आया और हम मदर डॉग की हेल्प के लिए लोकेशन पर पहुंचे. मदर डॉग भी अपने पिल्लों को बचाने के लिए हमारे साथ खोदने लगी.''

निष्कर्ष: साफ है कि उदयपुर का करीब 4 साल पुराना वीडियो तुर्की में आए भूकंप से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×