ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉ कफील खान मथुरा जेल से हुए रिहा? इस वायरल पोस्ट का सच जानिए

फेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने इस तरह के मैसेज शेयर कर काफील खान के जेल से रिहा होने की खुशी व्यक्त की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग पोस्ट में कहा जा रहा है कि डॉ कफील खान को जमानत मिल गई है और उन्हें मथुरा जेल से रिहा कर दिया गया है. वायरल हो रहे इन मैसेज में कोई सच्चाई नहीं है. डॉ कफील खान अभी भी जेल में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने इस तरह के मैसेज शेयर कर काफील खान के जेल से रिहा होने की खुशी व्यक्त की

फेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने इस तरह के मैसेज शेयर कर कफील खान के जेल से रिहा होने की खुशी व्यक्त की. कुछ लोगों ने अपने पोस्ट के समर्थन में उनकी एक फोटो भी शेयर की.

फेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने इस तरह के मैसेज शेयर कर काफील खान के जेल से रिहा होने की खुशी व्यक्त की
फेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने इस तरह के मैसेज शेयर कर काफील खान के जेल से रिहा होने की खुशी व्यक्त की
फेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने इस तरह के मैसेज शेयर कर काफील खान के जेल से रिहा होने की खुशी व्यक्त की
फेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने इस तरह के मैसेज शेयर कर काफील खान के जेल से रिहा होने की खुशी व्यक्त की

क्या है सच्चाई?

क्विंट को ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें डॉ कफील खान को 22 जुलाई को जमानत मिलने की खबर हो. लेकिन 15 जुलाई की एक रिपोर्ट मिली है जिसमें लिखा है कि महामारी के कारण उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी गई थी.

द हिंदू की 20 जुलाई को एक रिपोर्ट में डॉ खान के वकील के हवाले से बताया गया कि जमानत पर सुनवाई 22 जुलाई को होगी.

उन्होंने कहा, “इलाहाबाद हाईकोर्ट 15 जुलाई को सुनवाई करने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह के काम प्रभावित होने के कारण सुनवाई 22 जुलाई तक टाल दी गई.”

इससे साफ होता है कि उनकी रिहाई का मैसेज उस दिन से वायरल होना शुरू हुआ, जिस दिन उनकी जमानत पर सुनवाई होनी थी.

हमें इन वायरल मैसेज को खारिज करता एक जर्नलिस्ट का ट्वीट मिला, जिन्होंने लिखा है कि डॉ खान के केस पर सुनवाई हुई, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली है.

इसके अलावा, वायरल फोटो पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर सामने आया कि ये तस्वीरें पुरानी हैं- 2018 और 2019 की, जब उन्हें पहले जेल से रिहा किया गया था.

इसके अलावा, क्विंट ने डॉ कफील खान के परिवार से संपर्क किया. खान के भाई, आदिल खान ने दावों को खारिज करते हुए कहा, "मुझे कॉल्स आ रही हैं, और मैं सभी को ये कह रहा हूं कि ये सच नहीं है."

“जब उन्होंने 2019 में बीआरडी केस में रिहा किया गया था, तब हाथ में जेल स्टैंप वाली उनकी तस्वीर वायरल हो गई थी. लोग उनकी इस फोटो को शेयर कर रहे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट में 27 जुलाई को जमानत पर सुनवाई है. और वैसे भी, जिस दिन जमानत मिलेगी, उसी दिन उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा. रिहाई में कम से कम 1-2 दिन का समय लगता है.”
आदिल खान, डॉ कफील खान के भाई

कौन हैं डॉ कफील खान?

पूर्व लेक्चरर और पीडियाट्रिशियन, डॉ कफील खान को दिसंबर 2019 में नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के लिए 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था.

29 जनवरी को डॉ खान को मुंबई पुलिस की मदद से मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था, जब वो शहर में CAA के विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उन्हें फरवरी में जमानत मिल गई, लेकिन इसके चार दिन बाद, उन्हें नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत बुक किया गया, जिसे मई में तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया. डॉ कफील खान पिछले पांच महीने से मथुरा जेल में बंद हैं.

आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×