दावा किया जा रहा है कि NDA की और से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने चुनाव में हार स्वीकार कर ली और विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को नया राष्ट्रपति घोषित कर दिया गया है. ये दावा Samvad TV नाम के एक फेसबुक पेज पर किया गया. हालांकि, इस दावे का सच्चाई से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को हुआ है और इसके नतीजे 21 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.
दावा
वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि मुर्मू ने राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार कर ली और यशवंत सिन्हा नए राष्ट्रपति घोषित किए गए.
रिपोर्ट लिखे जाने तक पोस्ट को 7 लाख से ज्यादा व्यूज और 1300 से ज्यादा शेयर मिल चुके हैं.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने पोस्ट किए गए वीडियो को देखा और पाया कि वीडियो में वैसा कुछ भी नहीं है जैसा कि कैप्शन और थम्बनेल में दावा किया गया.
वीडियो में एंकर को ये बोलते हुए सुना जा सकता है कि कैसे राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आते ही विपक्ष के सदस्य यशवंत सिन्हा के समर्थन में सामने आ रहे हैं. इसमें एंकर को ये भी कहते सुना जा सकता है कि मुर्मू ने अपने लिए विपक्षी सदस्यों से वोट नहीं मांगे, लेकिन बीजेपी नेतृत्व ने पत्र लिखकर वोट मांगे हैं.
इसके अलावा, वीडियो के थंबनेल में जिस एंकर की फोटो इस्तेमाल की गई है, वो News24 के एंकर संदीप चौधरी हैं. यहां से क्लू लेकर, हमने News24 के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर जाकर देखा और पाया कि यहां ऐसा कोई भी बुलेटिन पोस्ट नहीं किया गया है.
इसके बाद, हमने न्यूज रिपोर्ट्स भी चेक कीं. हमें शिरोमणि अकाली दल (SAD) के एक विधायक के चुनाव को बॉयकॉट करने से जुड़ी रिपोर्ट मिली.
हमें एक और रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि यशवंत सिन्हा ने ''लोकतंत्र की रक्षा'' के लिए खुद को वोट करने की अपील की है. लेकिन, हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ये बताया गया हो कि किसी उम्मीदवार ने हार स्वीकारी है और दूसरे उम्मीदवार को राष्ट्रपति घोषित किया गया है.
राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे 21 जुलाई को आएंगे. भारत के नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की जगह शपथ लेंगे.
मतलब साफ है कि न तो द्रौपदी मुर्मू ने हार स्वीकारी है और न ही यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति घोषित किया गया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)