सोशल मीडिया पर एक ट्रक पर लाठी डंडों से हमला करते लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दुर्गा विसर्जन के दौरान हिंदुओं पर हमला किया.
हाल में ही देश में दुर्गा पूजा उत्सव मनाया गया है, ऐसे में ये दावा वायरल हो रहा है.
हालांकि, पड़ताल में दावा भ्रामक निकला. वीडियो को बिलासपुर का ही है, लेकिन झगड़े के पीछे सांप्रदायिक वजह नहीं थी. ये झगड़ा मूर्ति विसर्जन को लेकर दो अलग-अलग दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों के बीच हुआ था. पुलिस ने भी पुष्टि की है कि दोनों पक्षों में शामिल लोग हिंदू थे.
दावा
वीडियो को एक यूजर ने इस दावे से शेयर किया,"बिलासपुर सदर बाजार से दुर्गा विषर्जन करने जा रहे हिन्दुओ पर तलवार लाठी डंडे रॉड से किया गया हमला".
दावे में आगे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे पर सवाल उठाया गया है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने वायरल पोस्ट में जो जानकारी दी गई है, उसी के आधार पर कीवर्ड सर्च किया, तो हमें इस घटना से जुड़ी कई खबरें मिलीं. हमें क्विंट हिंदी पर भी 7 अक्टूबर को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था और बताया गया था कि ये झगड़ा दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान झांकी निकालने वाले दो गुटों के बीच हुआ था.
Dainik Bhaskar पर पब्लिश घटना से जुड़ी रिपोर्ट में बताया गया था कि विवाद इस बात को लेकर हुआ था कि पहले कौन विसर्जन करेगा.
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के लोगों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है.
एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने भी प्रेस को एक बयान जारी कर कहा कि ''सदर बाजार क्षेत्र के पास दो दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों के बीच हाथापाई हुई. ये विवाद इस बात को लेकर था कि दोनों में से कौन पहले मूर्ति विसर्जन करेगा.'' उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है.
किसी भी रिपोर्ट में किसी समुदाय के "हिंदुओं पर हमले" से जुड़ी बात नहीं कही गई है.
हमने इस घटना पर और जानकारी के लिए बिलासपुर के सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन पर भी संपर्क किया. उन्होंने मामले के सांप्रदायिक होने के दावे को खारिज कर दिया.
इंचार्ज ऑफिसर ने क्विंट को बताया, ''वायरल वीडियो पिछले हफ्ते दुर्गा विसर्जन के दौरान का है. जहां काफी भीड़ थी और दो गुटों के बीच हाथापाई हुई. इस मामले में अब तक 20 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. ये सभी हिंदू हैं. घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है.''
मतलब साफ है बिलासरपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच हुई मारपीट का वीडियो इस भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है कि ''हिंदुओं पर हमला'' किया गया. जबकि झगड़े में शामिल दोनों गुट हिंदू थे.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)