ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ में मूर्ति विसर्जन को लेकर हुआ झगड़ा, नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल

दो गुटों के बीच ये झगड़ा इस बात को लेकर हुआ था कि पहले मूर्ति विसर्जन कौन करेगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक ट्रक पर लाठी डंडों से हमला करते लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दुर्गा विसर्जन के दौरान हिंदुओं पर हमला किया.

हाल में ही देश में दुर्गा पूजा उत्सव मनाया गया है, ऐसे में ये दावा वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, पड़ताल में दावा भ्रामक निकला. वीडियो को बिलासपुर का ही है, लेकिन झगड़े के पीछे सांप्रदायिक वजह नहीं थी. ये झगड़ा मूर्ति विसर्जन को लेकर दो अलग-अलग दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों के बीच हुआ था. पुलिस ने भी पुष्टि की है कि दोनों पक्षों में शामिल लोग हिंदू थे.

0

दावा

वीडियो को एक यूजर ने इस दावे से शेयर किया,"बिलासपुर सदर बाजार से दुर्गा विषर्जन करने जा रहे हिन्दुओ पर तलवार लाठी डंडे रॉड से किया गया हमला".

दावे में आगे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे पर सवाल उठाया गया है.

दो गुटों के बीच ये झगड़ा इस बात को लेकर हुआ था कि पहले मूर्ति विसर्जन कौन करेगा.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

कई दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को ऐसे ही मिलते-जुलते दावों से शेयर किया है. हालांकि, कुछ यूजर्स ने सीधे तौर पर किसी समुदाय पर इस हमले के आरोप नहीं लगाए हैं, लेकिन उन्होंने ये जरूर लिखा, ''हिंदुओं पर हमला किया गया.''

ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वायरल पोस्ट में जो जानकारी दी गई है, उसी के आधार पर कीवर्ड सर्च किया, तो हमें इस घटना से जुड़ी कई खबरें मिलीं. हमें क्विंट हिंदी पर भी 7 अक्टूबर को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.

रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था और बताया गया था कि ये झगड़ा दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान झांकी निकालने वाले दो गुटों के बीच हुआ था.

दो गुटों के बीच ये झगड़ा इस बात को लेकर हुआ था कि पहले मूर्ति विसर्जन कौन करेगा.

आप स्टोरी यहां पढ़ सकते हैं

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/क्विंट हिंदी)

Dainik Bhaskar पर पब्लिश घटना से जुड़ी रिपोर्ट में बताया गया था कि विवाद इस बात को लेकर हुआ था कि पहले कौन विसर्जन करेगा.

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के लोगों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने भी प्रेस को एक बयान जारी कर कहा कि ''सदर बाजार क्षेत्र के पास दो दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों के बीच हाथापाई हुई. ये विवाद इस बात को लेकर था कि दोनों में से कौन पहले मूर्ति विसर्जन करेगा.'' उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है.

किसी भी रिपोर्ट में किसी समुदाय के "हिंदुओं पर हमले" से जुड़ी बात नहीं कही गई है.

हमने इस घटना पर और जानकारी के लिए बिलासपुर के सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन पर भी संपर्क किया. उन्होंने मामले के सांप्रदायिक होने के दावे को खारिज कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंचार्ज ऑफिसर ने क्विंट को बताया, ''वायरल वीडियो पिछले हफ्ते दुर्गा विसर्जन के दौरान का है. जहां काफी भीड़ थी और दो गुटों के बीच हाथापाई हुई. इस मामले में अब तक 20 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. ये सभी हिंदू हैं. घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है.''

मतलब साफ है बिलासरपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच हुई मारपीट का वीडियो इस भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है कि ''हिंदुओं पर हमला'' किया गया. जबकि झगड़े में शामिल दोनों गुट हिंदू थे.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×