ADVERTISEMENTREMOVE AD

RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ असदुद्दीन ओवैसी नहीं मुलायम सिंह, एडिटेड फोटो वायरल

ओरिजिनल फोटो दिसंबर 2021 की है जिसमें मोहन भागवत के बगल में ओवैसी नहीं, मुलायम सिंह यादव बैठे देखे जा सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और RSS प्रमुख मोहन भागवत की एक फोटो शेयर की जा रही है. फोटो में दोनों अगल-बगल बैठे दिख रहे हैं. ये फोटो आगामी 2022 यूपी चुनावों (2022 UP Assembly Elections) के पहले शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि ओवैसी, BJP की बी टीम हैं.

हालांकि, हमारी पड़ताल में ये फोटो एडिटेड निकली. ओरिजिनल फोटो में मोहन भागवत के साथ ओवैसी नहीं, मुलायम सिंह यादव बैठे हुए हैं. यादव को एडिट कर उनकी जगह ओवैसी की फोटो जोड़ दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, ''कहा कहा प्रत्याशी उतारना है, भाजपा विरोधियों को हराने आ उसको लेकर मोहन भागवत के साथ चर्चा करते हुएबीजेपी की B टीम के नेता असदुद्दीन ओवैसी चोर चोर मौसेरे भाई''

ओरिजिनल फोटो दिसंबर 2021 की है जिसमें मोहन भागवत के बगल में ओवैसी नहीं, मुलायम सिंह यादव बैठे देखे जा सकते हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इस फोटो को ऐसे ही दावे के साथ दूसरे यूजर्स ने भी शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें 21 दिसंबर 2021 की ABP Live पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट की हेडलाइन थी- ''Mulayam Singh Yadav's Photo With Mohan Bhagwat Creates Buzz Ahead Of UP Election''

(अनुवाद- मुलायम सिंह यादव के साथ मोहन भागवत की तस्वीर यूपी चुनाव से पहले चर्चा में)

इस रिपोर्ट में ओरिजिनल तस्वीर मिली, जिसमें मोहन भागवत के बगल में समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव बैठे नजर आ रहे हैं. और मोहन भागवत अर्जुन मेघवाल से हाथ मिलाते हुए देखे जा सकते हैं.

ओरिजिनल फोटो दिसंबर 2021 की है जिसमें मोहन भागवत के बगल में ओवैसी नहीं, मुलायम सिंह यादव बैठे देखे जा सकते हैं.

ये रिपोर्ट 21 दिसंबर 2021 को पब्लिश हुई थी

(सोर्स:स्क्रीनशॉट/ABP Live)

स्टोरी में रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा गया है कि ये तस्वीर दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती की शादी के रिसेप्शन में क्लिक की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोटो को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने ट्वीट किया था, जिसके बाद से ये फोटो वायरल हो गई थी.

हमें Times of India, News 18 सहित कई दूसरी वेबसाइट पर भी मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव की इस मुलाकात से जुड़ी खबरें मिलीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां से क्लू लेकर हमने अर्जुन मेघवाल का ट्विवटर हैंडल खंगाला. हमें 20 दिसंबर का उनका ट्वीट मिला. जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

ओरिजिनल फोटो दिसंबर 2021 की है जिसमें मोहन भागवत के बगल में ओवैसी नहीं, मुलायम सिंह यादव बैठे देखे जा सकते हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इसके अलावा, हमें 21 दिसंबर 2021 को किया गया दिलीप मंडल का भी एक ट्वीट मिला, जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

हमनें दोनों फोटो को ध्यान से देखा, जिसमें सभी एलीमेंट्स एक जैसे ही हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि एडिटिंग की मदद से मुलायम सिंह यादव की जह ओवैसी को जोड़ दिया गया है. दोनों फोटो की तुलना नीचे देखी जा सकती है.

ओरिजिनल फोटो दिसंबर 2021 की है जिसमें मोहन भागवत के बगल में ओवैसी नहीं, मुलायम सिंह यादव बैठे देखे जा सकते हैं.

बाएं फेक तस्वीर, दाएं ओरिजिनल तस्वीर

(फोटो: Altered by The Quint)

ऊपर फोटो में सभी एलीमेंट्स में समानता है, सिर्फ फर्क ओवैसी की तस्वीर का है जिसे मुलायम सिंह की जगह पर जोड़ दिया गया है.

मतलब साफ है, मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव की पुरानी तस्वीर को एडिट कर ओवैसी और मोहन भागवत की तस्वीर की तरह सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×