ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP को मिले चुनावी चंदे के गलत आंकड़े बताती मीडिया रिपोर्ट्स का सच

सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 2018 से चुनावी बांड के जरिए लगभग 8,770 करोड़ रुपये मिले हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चुनाव आयोग (ECI) ने चुनावी बांड से जुड़ा हालिया डेटा जारी किया है. इसके बाद न्यूज एजेंसी PTI ने एक रिपोर्ट पब्लिश की, जिसमें कहा गया था कि बीजेपी को चुनावी बांड के जरिए 6,986.5 करोड़ रुपये मिले हैं. साथ ही ये भी दावा था कि DMK को सबसे ज्यादा चंदा देने वाली कंपनी फ्यूचर ग्रुप है.

सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 2018 से चुनावी बांड के जरिए लगभग 8,770 करोड़ रुपये मिले हैं.

न्यूज एजेंसी ने एक रिपोर्ट छापी है जिसमें दावा किया गया है कि बीजेपी को चुनावी बॉन्ड के जरिए 6,986.5 करोड़ रुपये मिले.

(सोर्स: पीटीआई/स्क्रीनशॉट)

इस रिपोर्ट को The Indian ExpressBusiness StandardDeccan Herald, The Economic Times,NDTVThe Telegraph,और  Mathrubhumi सहित कई मीडिया पब्लिकेशंस ने छापा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(ऐसे ही कुछ रिपोर्ट देखने के लिए स्वाइप करें.)

(यही दावा करते अन्य सोशल मीडिया पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

लेकिन...?: यह आंकड़े हाल में जारी हुए चुनावी बॉन्ड के डेटा से जुड़े नहीं बल्कि पुराने हैं. 6,986.5 करोड़ रुपये की राशि का खुलासा BJP ने खुद चुनाव आयोग को किया था.

  • इन आंकड़ों में ये बताया गया है कि BJP को 2018 से 2023 तक कितनी कीमत के चुनावी बॉन्ड मिले.

  • 14 मार्च 2024 और 17 मार्च 2024 को ECI के दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, चुनावी बांड के जरिए BJP का कुल कलेक्शन लगभग 8,770 करोड़ रुपये है.

हमनें सच का पता कैसा लगाया ?: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक BJP को 12 अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 के बीच लगभग 6,060 करोड़ रुपये मिले है.

सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 2018 से चुनावी बांड के जरिए लगभग 8,770 करोड़ रुपये मिले हैं.

इस रिपोर्ट में 12 अप्रैल 2019 के बाद के आंकड़े शामिल हैं.

(सोर्स: ADR/Altered by the quint)

0

ECI ने रविवार 17 मार्च को 7 मार्च 2018 से 10 जुलाई 2023 तक BJP के चुनावी बांड इस्तेमाल करने से संबंधित डेटा जारी किया था.

  • BJP ने जारी की गई जानकारी में बताया कि पार्टी को वित्तीय वर्ष 2017-18 में 210 करोड़ रुपये मिले, जिसमें 31 मार्च 2018 तक पार्टी को मिले चुनावी बॉन्ड शामिल हैं.

सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 2018 से चुनावी बांड के जरिए लगभग 8,770 करोड़ रुपये मिले हैं.

वित्त वर्ष 2017-18 में चुनावी बांड के जरिए बीजेपी को 210 करोड़ रुपये का फंड मिला

(सोर्स: भारत निर्वाचन आयोग/स्क्रीनशॉट)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए बीजेपी ने कहा कि उसे चुनावी बॉन्ड से 1,450 करोड़ रुपये मिले हैं. इस डेटा में, केवल उन बॉन्ड्स की गिनती की गई है, जो पार्टी को 31 मार्च 2019 तक मिले थे.

सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 2018 से चुनावी बांड के जरिए लगभग 8,770 करोड़ रुपये मिले हैं.

वित्त वर्ष 2018-19 में पार्टी को चुनावी बांड के जरिए 1,450 करोड़ रुपये का फंड मिला

(सोर्स: ECI/स्क्रीनशॉट)

अब हमने 1 अप्रैल 2019 और 11 अप्रैल 2019 के बीच चुनावी बॉन्ड के जरिए BJP को मिली राशि की एंट्रीज की गिनती की, जो 10,50,06,00,000 (1,050 करोड़) रुपये थी.

चुनावी बॉन्ड के जरिए BJP को मिली कुल राशि का पता लगाने के लिए, हमने इन तीन आंकड़ों और ADR रिपोर्ट में बताई गई संख्या को जोड़ा.

कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी को चुनावी बांड से करीब 8,770 करोड़ रुपये मिले.

सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 2018 से चुनावी बांड के जरिए लगभग 8,770 करोड़ रुपये मिले हैं.

चुनावी बॉन्ड के जरिए बीजेपी को मिली कुल रकम 8,770.5 करोड़ रुपये बैठती है.

(फोटो: द क्विंट)

निष्कर्ष: कई मीडिया आउटलेट्स ने 2018 से चुनावी बांड के जरिए BJP को कितना पैसा मिला है, इससे जुड़े गलत आंकड़े छापे हैं.

(इनपुट्स - अभिलाष मलिक और हिमांशी दहिया )

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 ,या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×