ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद नहीं वाराणसी का है फ्लाईओवर हादसे का ये पुराना वीडियो

वाराणसी में फ्लाईओवर ढहने का पुराना वीडियो हैदराबाद का बताकर शेयर किया जा रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के वराणसी में फ्लाईओवर गिरने का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर हैदराबाद के बालानगर का बताकर शेयर किया जा रहा है. ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि ये घटना हाल ही में हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

इस वीडियो में ढहे हुए फ्लाईओवर को देखा जा सकता है. जिसके मलबे के नीचे दबी हुई गाड़ियां भी दिख रही हैं.

वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है: “Avoid Balanagar Jeedimetla route. Under construction FLYOVER collapsed!” यानी बालानगर-जीदीमेतला रूट पर न जाएं. निर्माणाधीन फ्लाईओवर ढह गया है.

वाराणसी में फ्लाईओवर ढहने का पुराना वीडियो हैदराबाद का बताकर शेयर किया जा रहा है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
वाराणसी में फ्लाईओवर ढहने का पुराना वीडियो हैदराबाद का बताकर शेयर किया जा रहा है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
वाराणसी में फ्लाईओवर ढहने का पुराना वीडियो हैदराबाद का बताकर शेयर किया जा रहा है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने InVid Google Chrome एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके वायरल हो रहे इस वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और एक कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमने पाया कि इस वीडियो को VOA News नाम के एक यूट्यूब चैनल ने साल 2018 में यूट्यूब पर अपलोड किया था.

VOA News के मुताबिक ये वीडियो वाराणसी, उत्तर प्रदेश का है. जहां 15 मई, 2018 को निर्माणाधीन फ्लाईओवर के एक हिस्से के गिरने से कम से कम 18 लोगों की जान चली गई थी.

इसके बाद हमने ‘Varanasi Flyover Collapse 2018’ कीवर्ड से गूगल सर्च करके देखा. हमें इस वीडियो से संबंधित कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं.

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘’वाराणसी के कैंट इलाके में फ्लाईओवर के दो पिलर ढह गए जिससे कंक्रीट का एक बड़ा स्लैब नीचे गिर गया. इसके नीचे कारें और लोकल बस दब गईं.’’ इसके अलावा, The Hindu की भी एक रिपोर्ट में यही जानकारी मिली.

मतलब साफ है कि वाराणसी में फ्लाईओवर ढहने के एक पुराने वीडियो को हाल का बताकर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये घटना हैदराबाद की है. ये दावा झूठा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×