ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘PUBG बैन से इकनॉमी तबाह होगी’-अमर्त्य सेन ने ऐसा कुछ नहीं कहा 

गेमिंग एप PUBG को बैन करने के बाद ये फेक न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि अर्थशास्त्री और नोबोल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन (Amartya Sen) ने कहा है कि PUBG बैन होने से इंडियन इकनॉमी का और ज्यादा नुकसान होगा.

हालांकि अमर्त्य सेन की बेटी अंतरा देव सेन ने द क्विंट को बताया कि उनके पिता ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. उनका ये बयान गलत है. सूचना और तकनीकी मंत्रालय के गेमिंग एप PUBG को बैन करने के बाद ये फेक न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

ट्विटर पर पोस्ट करते हुए दावा किया गया कि नोबोल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने कहा है कि PUBG बैन से इंडियन इकनॉमी का और ज्यादा नुकसान होगा. उनके इस कथित बयान को लेकर मजाक किया है. मीम बनाए गए. इस पर राइट विंग से जुड़े तथागत रॉय ने तस्तीक करते हुए लिखा 'एकदम सही.'

ट्विटर के अलावा फेसबुक पर भी इसे खूब शेयर किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें क्या मिला?

जब हमने इसकी खोज में “Amartya Sen PUBG” इस की वर्ड से गूगल पर सर्च किया. तो हम कुछ बंगाली भाषा में लिखी गई लिंक तक पहुंचे. इसके अलावा हमें भारत न्यूज नाम का ब्लॉग स्पॉट भी मिला. इस पर ये 4 नवंबर को पब्लिश हुआ था.

उस आर्टिकल की हेडलाइन थी- ‘By shutting down PUBG, Modi has pushed the country’s economy further back: Amartya Sen.’ मतलब अमर्त्य सेन ने कहा है कि PUBG पर बैन लगाकर मोदी ने इंडियन इकनॉमी का और ज्यादा नुकसान कर दिया. लेकिन खास बात ये है कि आर्टिकल को हटा लिया गया. अब वो इंटरनेट पर मौजूद नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन क्या अमर्त्य सेन ने ऐसा सही में कहा. हमने इससे जुड़े जरूरी की वर्ड से सर्च किया लेकिन हमें इस तरह की कोई खबर नहीं मिली, जिसमें अमर्त्य सेन ने पबजी से जुड़ा कोई बयान दिया हो.

इसके बाद अमर्त्य सेन की बेटी ने द क्विंट को बताया कि उनके पिता ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. उनका कहना है कि ‘उनका बयान मनगढ़ंत है’

साफ है कि अमर्त्य सेन जैसी बड़ी शख्सियत के नाम का इस्तेमाल इस झूठ को फैलाने के लिए किया गया जबकि अमर्त्य सेन ने खुद ऐसा कुछ कहा ही नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×