ADVERTISEMENTREMOVE AD

रमजान के दौरान MP में हिंदू दुकानदार को पीटे जाने का वीडियो फेक है

मध्यप्रदेश का बताकर फर्जी वीडियो फेसबुक पर किया जा रहा है वायरल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या है दावा?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कई मुसलमान किसी दुकान के अंदर एक शख्स को मार रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि, “एमपी के देवास में रमजान में हिंदू दुकानदारों से दुकानें बंद रखने का फतवा जारी किया गया और जिसकी भी दुकान खुली मिली नमाज के बाद हमला किया जा रहा है. मेरे हिन्दू भाईयों इसे आगे भेजते रहो कानूनी कार्यवाही हो सके नहीं तो कल अपना भी जीवन दांव पर लग सकता है ध्यान रखें.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये वीडियो फेसबुक पर बीते कई दिनों से वायरल हो रही है.

दावा सही या गलत?

इस वीडियो के साथ किया जा रहा दावा सरासर गलत है. गलत होने के दो मुख्य कारण हैं.

पहला ये कि ये वीडियो मध्य प्रदेश का नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश के मेरठ का है. दूसरी वजह ये है कि ये वीडियो में जो भी घटना दिखाई दे रही है वो निजी दुश्मनी की वजह से हो रही है ना कि रमजान के दौरान दुकान खुली रखने की वजह से.

पड़ताल में क्या मिला?

गूगल पर इस वीडियो के एक स्क्रीनशॉट के रिवर्स सर्च इमेज करने से पता चला कि ये वीडियो ट्वीट किया गया था, जिसके मुताबिक मेरठ के भगत सिंह मार्केट में ये घटना हुई थी और पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई थी.

उत्तर प्रदेश और मेरठ पुलिस ने इस ट्वीट का जवाब दिया था कि उन्होंने इसका संज्ञान ले लिया है और केस दर्ज कर लिया है.

हिंदी अखबार पत्रिका के मुताबिक, ये घटना 22 मई की रात को भगत सिंह मार्केट के पास देवराज कलेक्शन्स नाम की दुकान में घटी थी.

वीडियो में दिखाई गई मारपीट एक निजी कलह की वजह से हुई. इस लड़ाई ने बाद में सांप्रदायिक रंग ले लिया. जिनके बीच लड़ाई हुई उनमें से एक सचिन नाम का युवक है जो एक दुकान पर काम करता है और दूसरा समर नाम का युवक है जो दूसरे संप्रदाय से है. इनके बीच हुई लड़ाई के बाद में समर अपने भाई के साथ लोहे की रॉड लेकर सचिन को मारने आया था.

हमला करने वाले पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए. इसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया. और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

द क्विंट ने कोतवाली पुलिस स्टेशन के सर्कल ऑफिसर से बात की तो पता चला कि दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं और जल्द ही कोर्ट में पेश किए जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×