ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या PM मोदी ने देश में लागू कर दी शराबबंदी? जानिए- सच क्या है...

सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा गलत है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दावा

सोशल मीडिया पर आजतक न्यूज चैनल का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में शराब पर बैन लगा दिया है. वायरल स्क्रीनशॉट पर लिखा है, 'आज रात से पूरे भारत में शराब बंद'

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फेसबुक और ट्विटर पर ये स्क्रीनशॉट शेयर किया है. लेकिन असल में इस इमेज के साथ छेड़छाड़ की गई है, ये ऑरिजनल इमेज नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया यूजर्स ने द क्विंट को व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर पर ये तस्वीर भेजी और इस दावे की पड़ताल करने की अपील की.

0

दावा सही या गलत?

सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा गलत है. ऐसी कोई भी जानकारी आजतक न्यूज चैनल पर प्रसारित नहीं की गई. नोटबंदी के बाद दिसंबर 2016 में जब नरेंद्र मोदी राष्ट्र को दूसरी बार संबोधित कर रहे थे, उसी समय की उनकी इमेज से छेड़छाड़ करके अब वायरल की जा रही है.

हमने इस फर्जी वायरल इमेज को रिवर्स रिसर्च किया. मालूम हुआ कि ये इमेज 31 दिसंबर 2016 की है. 8 नवंबर 2016 की शाम करीब 8 बजे मोदी ने देश में नोटबंदी का ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने देश को 31 दिसंबर 2016 को संबोधित किया था.

यहां देखिए पीएम मोदी का पूरा भाषण

इस वीडियो में, 05:16 मिनट पर वायरल और असली दोनों इमेज का शीर्ष बैंड (देश के नाम मोदी का सम्बोधन पार्ट-2) एक ही है. लेकिन राइट हेंड साइड में रेड पार्ट से छेड़छाड़ की गई है. नकली इमेज में यहां लिखा है 'आज रात से पूरे भारत में शराब बंद'. जबकि असली इमेज में लिखा है 'घुटन से मुक्ति की तलाश में थे लोग'.

सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा गलत है.
पहली वायरल इमेज, दूसरी असली तस्वीर
(फोटो: Altered by The Quint)  

इसके अलावा, आजतक की डिजिटल टीम ने भी द क्विंट को बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल इमेज नकली है. उन्होंने बताया कि टिकर, टॉप बैंड और बीच में इस्तेमाल किए जाने वाले फॉन्ट का साइज अलग है. साथ ही, आजतक के लोगो पर लगी मोहर को वायरल इमेज में काट दिया गया है.

इन सब बातों से ये साबित होता है कि वायरल इमेज से छेड़छाड़ की गई है. इसे आजतक न्यूज चैनल ने प्रसारित नहीं की. इसके साथ ही, नरेंद्र मोदी ने भी देश में शराब बंदी का कोई ऐलान नहीं किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×