ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैशन डिजाइनर का किस्सा सुनाते राहुल का अधूरा वीडियो गलत दावे से वायरल

दावा किया जा रहा है कि राहुल ने भाषण में खुद को टेलर कहा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो वायरल है जिसमें वो एक जनसभा को संबोधित करते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में राहुल ने खुद को दर्जी (टेलर ) कहा.

राहुल गांधी ने क्या कहा : वायरल क्लिप में राहुल गांधी कहते दिख रहे हैं, ''दुनिया मुझे फैशन डिजाइनर कहती है, मगर मैं फैशन डिजाइनर नहीं हूं. मैं एक दर्जी हूं. जब मैं कपड़े को देखता हूं,.. मुझे आप कोई भी कपड़ा दिखा दो, किसी भी रंग का कपड़ा दिखा दो. जैसे ही मैं कपड़ा देखता हूं मैं ये समझ जाता हूं कि इसे कैसे काटना है किसी व्यक्ति के कंधों पर कैसे डालना है, कौनसा रंग कहां डालना है.

मैं आपको कह सकता हूं कि मैं अपने काम को अपने हुनर को बहुत अच्छे से समझता हूं गहराई से समझता हूं. अब आप अच्छी तरह बात सुनिए. उस कपड़े को एक दर्जी ने बनाया था. वो दर्जी इस व्यक्ति के पिछले कमरे में छिपा हुआ है. उस दर्जी को आप बाहर निकालिए पैरिस फ्रांस भेजिए हम ताली बजाएंगे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है दावा ? : पोस्ट शेयर करने वालों का दावा है कि राहुल गांधी ने खुद को दर्जी (टेलर) कहा.

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें

क्या ये सच है ? : ये वीडियो अधूरा है.

  • राहुल गांधी का ये वीडियो 11 जून 2018 को हुए अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) सम्मेलन में दिए गए उनके भाषण का एक हिस्सा है.

  • पूरे वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी अपने भाषण में एक फैशन डिजाइनर की कही गई बातें बता रहे हैं, जिससे उनकी मुलाकात हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वीडियो को कुछ की-फ्रेम में बांटकर हमने गूगल पर रिवर्स सर्च किया

  • हमें ओबीसी सम्मेलन का ये वीडियो कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर मिला, जो कि 11 जून 2018 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो में वही विजुअल हैं, जो वायरल क्लिप में हैं.

  • 2:34:40 सेकंड पर राहुल गांधी वो किस्सा सुनाना शुरू करते हैं जब उनकी एक ऐसे फैशन डिजाइनर से मुलाकात हुई थी, जो फ्रांस में अपने ड्रेसेस का प्रदर्शन करने गया था. बाकी देशों के डिजाइनरों ने भारतीय डिजाइनर का मजाक उड़ाया था, पर कुछ समय बाद राहुल की एक ऐसे डिजाइनर से मुलाकात हुई जो इस समारोह में शामिल था.

  • बकौल राहुल गांधी उन्होंने फैशन डिजाइनर से कहा '' हिंदुस्तान का फैशन डिजाइनर आया और आपने पब्लिकली उसके बारे में गलत बोला. मैं हिंदुस्तानी हूं और मुझे ये अच्छा नहीं लगा. सच्चाई ये है कि पहली बार ब्राउन चमड़ी का व्यक्ति आपके सामने खड़ा हुआ है और उसने अपने कपड़े आपको दिखाए. इसलिए आप इस बात को सह नहीं सके और आपने उसका मजाक उड़ाया.'' इसके बाद राहुल गांधी उस डिजाइनर का जवाब बताते हैं

  • भाषण में  2:38:52 सेकंड पर राहुल डिजाइनर की कही गई बात मंच पर बताते हुए कहते हैं कि उसने कहा '' राहुल जी, दुनिया मुझे फैशन डिजाइनर कहती है, पर मैं फैशन डिजाइनर नहीं हूं. मैं एक दर्जी (टेलर) हूं. जब मैं कपड़े को देखता हूं,.. मुझे आप कोई भी कपड़ा दिखा दो, किसी भी रंग का कपड़ा दिखा दो. जैसे ही मैं कपड़ा देखता हूं मैं ये समझ जाता हूं कि इसे कैसे काटना है किसी व्यक्ति के कंधों पर कैसे डालना है, कौनसा रंग कहां डालना है. मैं आपको कह सकता हूं कि मैं अपने काम को अपने हुनर को बहुत अच्छे से समझता हूं गहराई से समझता हूं. ''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 2:40:00 सेकंड पर राहुल गांधी डिजाइनर का दिया हुआ जवाब बताते हुए कहते हैं '' जिस व्यक्ति को आपने हमारे पास भेजा वो दर्जी नहीं है. जब वो व्यक्ति स्टेज पर आया हम दर्जियों को 2 मिनट में ये बात समझ आ गई कि इसे कपड़ों के बारे में कुछ नहीं पता. जिस प्रकार से ये कपड़े को पकड़ रहा था हमें मालूम था कि इसको कपड़े के बारे में मालूम नहीं है. मगर जिस कपड़े को वो पकड़ रहा था वो कपड़ा बहुत सुंदर था. राहुल जी, उस कपड़े को एक दर्जी ने बनाया था. वो व्यक्ति इस डिजाइनर के पिछले कमरे में छिपा हुआ है. उस व्यक्ति को आप बाहर निकालिए पैरिस फ्रांस भेजिए हम तालियां बजाएंगे. हमने उसका मजाक इसलिए नहीं उड़ाया कि वो गोरी चमड़ी का नहीं था, बल्कि इसलिए उड़ाया क्योंकि वो दर्जी नहीं था.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • राहुल गांधी आखिर में इस किस्से का सार बताते हुए कहते हैं ''मतलब हिंदुस्तान में जो काम करता है वो पीछे के कमरे में छुपा रहता है. जो दर्जी का, धोबी का बढ़ाई का काम करता है वो पीछे छुपा रहता है.''

निष्कर्ष : मतलब साफ है, राहुल गांधी का वीडियो इस गलत दावे से वायरल है कि उन्होंने खुद को दर्जी कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×