WhatsApp पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है. हमारे तमाम पाठकों ने हमसे पूछा है कि तस्वीर असली है या फर्जी. ये तस्वीर WhatsApp के एक नए फीचर के बारे में है, जिसमें दावा किया गया है कि WhatsApp में एक नया सिक्योरिटी फीचर आ गया है, जिससे सरकार भी हमारे मैसेज पढ़ सकती है.
यह तस्वीर ऐसे वक्त में वायरल हो रही है, जब सरकार ने हाल ही में WhatsApp को फर्जी मैसेज वायरल होने से रोकने के लिए कदम उठाने को कहा था.
WhatsApp पर वायरल हो रही तस्वीर कुछ ऐसी है.
WhatsApp पर वायरल हो रही तस्वीर के मुताबिक, अगर किसी मैसेज पर तीन ब्लू टिक हैं, तो इसका मतलब है कि सरकार आपका मैसेज पढ़ चुकी है और यह आपत्तिजनक नहीं है. लेकिन अगर किसी मैसेज पर दो ब्लू टिक और एक रेड टिक है, तो इसका मतलब है कि सरकार ने आपका मैसेज पढ़ लिया है, जिसे आपत्तिजनक पाया गया है और पुलिस आपको जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.
इस तस्वीर का साल 2015 में स्कूपव्हूप पर छपे एक व्यंग्य लेख में इस्तेमाल किया गया था.
WhatsApp के प्रवक्ता ने फैक्ट चेकर वेबसाइट बूम लाइव से हुई बातचीत में इस तस्वीर को फर्जी करार दिया है. उन्होंने कहा, "एक अफवाह बहुत तेजी से फैल रही है कि भारत सरकार आपके मैसेज पढ़ सकती है और पुलिस जल्द ही आपको गिरफ्तार कर लेगी." ये बहुत तेजी से फैल रही है. उन्होंने कहा, 'हमने इस तस्वीर को आखिरी बार 2015 में देखा था. लेकिन अब हम लोगों को सावधान करना चाहते हैं क्योंकि WhatsApp और फर्जी खबरों को लेकर अभी चर्चाएं तेज हैं, ऐसे में अब यह तेजी से फैल सकती है.'
WhatsApp के लिए अपने यूजर्स की प्राइवेसी बेहद महत्वपूर्ण है. हर मैसेज और कॉल एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन के जरिए सुरक्षित है. ऐसे में कोई भी थर्ड पार्टी, यहां तक कि खुद WhatsApp भी किसी भी बातचीत को न पढ़ सकता है और ना ही सुन सकता है. इसके अलावा WhatsApp किसी भी मैसेज या चैट पर तीन टिक नहीं दिखाता है.WhatsApp प्रवक्ता ने Boom को बताया
दो ब्लू टिक का ये है मतलब
WhatsApp वेबसाइट पर चैट को लेकर पूरा ब्यौरा दिया हुआ है. इसमें बताया गया है कि ऐप पर कितने टिक दिखाते हैं और उनका मतलब क्या होता है.
WhatsApp वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एक टिक का मतलब है कि आपका मैसेज सेंट हो चुका है. दो टिक का मतलब है कि मैसेज सफलता पूर्वक रिसीव करने वाले के फोन पर डिलीवर हो चुका है. दो ब्लू टिक का मतलब है कि आपने जिसे मैसेज भेजा है, उसने आपके मैसेज को पढ़ लिया है.
WhatsApp पर वायरल हो रहे हैं कई और झूठ
WhatsApp को लेकर यही नहीं, कुछ और मैसेज भी ऐसे हैं, जो दोबारा वायरल हो रहे हैं. WhatsApp मैसेज के कुछ और स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहे हैं. इनमें दावा किया गया है कि सोशल मीडिया पर आप जो भी एक्टिविटी करते हैं, वह रिकॉर्ड होती है और उसे सेव कर लिया जाता है. दावा किया गया है कि आपका फोन मिनिस्ट्री ऑफ सिस्टम्स से कनेक्ट है. मैसेज में यह भी दावा किया गया है कि किसी भी WhatsApp ग्रुप में राजनीतिक या धार्मिक चर्चा करना अपराध है, ऐसा करने पर ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार किया जा सकता है.
पहले मैसेज की तरह ही दूसरा मैजेस भी फर्जी है. मैसेज में मिनिस्ट्री ऑफ इंटरनल रेगुलेशन इन इंडिया का जिक्र किया गया है, जबकि देश में ऐसी कोई मिनिस्ट्री है ही नहीं. बैंगलोर मिरर ने साल 2017 में इस फेक मैसेज को लेकर स्टोरी की थी.
साल 2017 से लेकर अब तक WhatsApp पर फर्जी खबरें फैलने की वजह से करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है. हाल में WhatsApp के जरिए फैलने वाली अफवाहों के चलते हिंसात्मक घटनाएं बढ़ी हैं, जिसके बाद भारत सरकार ने WhatsApp को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए है.
सरकार के दवाब के बाद WhatsApp फेक खबरों को फैलने से रोकने के लिए नया फीचर लाने जा रहा है. ये फीचर WhatsApp पर फॉरवर्ड होने वाले मैसेज को 'फॉरवर्ड' लेबल लगाकर दिखाएगा. जिससे फर्जी संदेशों की पहचान करना आसान हो सकता है.
(यह स्टोरी पहली बार BOOM Live पर पब्लिश हुई थी, यहां इसका हिंदी अनुवाद किया गया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)