ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, अरविंद केजरीवाल से जुड़े भ्रामक दावों का सच

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गरीब महिलाओं को 8,500 रुपए देने वाले चुनावी वादे से जुड़े कई भ्रामक दावे किए गए. क्विंट हिंदी की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ के इस वीकली राउंडअप में जानिए इन सभी दावों का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉर्ज सोरोस के साथ इस फोटो में मनमोहन सिंह की बेटी नहीं

सोशल मीडिया पर अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस की एक महिला के साथ फोटो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि इस फोटो में सोरोस के साथ दिख रही महिला पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की बेटी हैं.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

ये दावा गलत है. फोटो में जॉर्ज सोरोस अपनी पत्नी टमीको बॉलटन के साथ हैं और ये फोटो साल 2012 की है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

पपीते के बीज से बढ़ती है पुरुषों की प्रजनन क्षमता ? 

सोशल मीडिया पर AI से बने एंकर का एक वीडियो वायरल है, जिसमें पपीते (Papaya) के बीज को खाने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के दावे किए जा रहे हैं. दावे यहां तक हैं कि पपीते के बीज से पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या (Sperm Count) बढ़ जाती है.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • पपीते के बीज से पुरुषों की प्रजनन क्षमता (Sperm Count) बढ़ने का दावा निराधार है. इसके उलट कई स्टडी में ये सामने आया है कि पपीते के बीज से पुरुषों की प्रजनन क्षमता कम हो सकती है.

  • पपीते के बीज खाने से पेट साफ होने के दावे को आयुर्वेद के एक्सपर्ट्स सच मानते हैं.

  • नींबू के रस में पपीते के बीज मिलाकर खाने से लीवर से जुड़ी सभी समस्याएं खत्म होने का दावा सच नहीं है. दुनिया की शीष रिसर्च संस्थाओं की मानें तो लीवर की cirrhosis जैसी समस्याएं ऐसी हैं जिनका इलाज ही नहीं हो सकता, सिर्फ इनके खतरे को कम किया जा सकता है.

  • पपीते से गले का दर्द ठीक होने के पर्याप्त वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं हैं. AYUSH मंत्रालय और अमेरिकी रिसर्च संस्थान CDC ने गले में दर्द से राहत के कई घरेलू उपाय बताए हैं, इनमें कहीं भी पपीते के बीज का जिक्र नहीं है

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को बताया शराब घोटाले का जिम्मेदार ? 

सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाले में दोषी ठहराया है. इन खबरों में केजरीवाल के बयान के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI को भी जिम्मेदार ठहराया गया है.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

केजरीवाल 26 जून को दिल्ली की राउज एवेन्यू में पेश हुए और मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया जिनमें दावा किया गया था कि उन्होंने घोटाले के लिए सिसोदिया को जिम्मेदार ठहराया है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दलितों के साथ हुए ये घटना हाल की है ? 

सोशल मीडिया पर बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की खबर की एक कटिंग को हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के साथ जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

इस पोस्ट को अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास समेत अन्य कई यूजर्स ने इस अंदाज में शेयर किया है जिससे यह हालिया घटना लगे.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी के वादे वाले 8,500 रुपए मांगने पहुंची महिलाओं का है ये वीडियो ? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ कांग्रेस नेताओं की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ लोगों को तोड़ फोड़ करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि, "कांग्रेस की नव निर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा जब अपने ऑफिस पहुंची तो 8500 मांगने वाले लोग आ गए."

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

यह दावा सही नहीं है. यह बात सही है कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा की है. और इनकी प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान हंगामा भी हुआ था. लेकिन इस हंगामे का कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना से कोई संबंध नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×