पीएम मोदी ने जिस बच्ची को गोद में उठाया है क्या वो राहुल गांधी को पप्पू बोल रही है? क्या पीएम वाकई में एक छोटी बच्ची को उकसा रहे हैं कि वो बोले राहुल गांधी पप्पू हैं? इन दिनों सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो काफी चर्चा में है.
इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बच्ची को लेकर मंच पर पहुंचते हैं. बच्ची को माइक पर बोलने के लिए कहते हैं. प्रधानमंत्री के कहने पर बच्ची ‘राहुल गांधी पप्पू है', बोलती दिख रही है. वीडियो में दिखाया गया है कि पीएम मोदी बच्ची के ऐसा कहने के लिए शाबाशी दे रहे हैं. वीडियो देखने में सही है लेकिन खेल तो ऑडियो में किया गया है.
ये वीडियो इस मैसेज के साथ शेयर किया जा रहा है कि PM मोदी ने पद की गरिमा खत्म कर दी है. इस वीडियो को एक नहीं हजारों लोगों ने शेयर भी किया है.
लेकिन सवाल है कि क्या ये वीडियो सही है?
जी हां, वीडियो में जो दिख रहा है वह सच है, लेकिन जो सुनाया गया है वह सच नहीं है. दरअसल, ये वीडियो 17 सितंबर 2016 का है. जिस दिन पीएम मोदी का जन्म दिन होता है.
वीडियो की पूरी सच्चाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 66वें जन्मदिवस के मौके पर गुजरात के नवसारी में एक रैली के लिए गए थे. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिव्यांग बच्ची को अपनी गोद में उठाया था. वे बच्ची को लेकर मंच पर पहुंचे और बच्ची से माइक पर बोलने के लिए कहा. यहां तक वीडियो बिलकुल सही है. लेकिन वीडियो के साथ असली छेड़छाड़ इसके बाद की गई है.
असल वीडियो में पीएम मोदी बच्ची को ‘बोलो बेटा’ कहते हैं. बच्ची कहती है, “मैं गौरी हूं. पूजा और योगीराज शार्दुल की दिव्यांग बेटी.” तभी मोदी जी उसे रामायण सुनाने के लिए कहते हैं..लेकिन फेक वीडियो में बच्ची की आवाज और वीडियो की टाइमिंग के साथ छेड़छाड़ की गई है. बच्ची ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में कुछ नहीं कहा था. बच्ची ने रामायण का पाठ सुनाया. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने उसे शाबाशी दी.
आप नीचे असली वीडियो देख सकते हैं. जो दो साल पहले पीएम मोदी ने खुद शेयर किया था.
ये कोई पहली बार नहीं है कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी या राहुल गांधी को निशाना बनाकर कोई फेक वीडियो या मैसेज शेयर किया गया हो. इससे पहले भी कई गलत जानिकारियां सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं. ऐसे में आप किसी भी मैसेज को दूसरों को भेजने से पहले या खुद उस मैसेज पर यकीन करने से पहले चेक जरूर कर लें.
ये भी पढ़ें- क्या राहुल गांधी ने सच में शिव मंदिर में नमाज पढ़ी?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)