ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का ‘आलू और सोना’ वाला वायरल वीडियो फेक है

राहुल गांधी का पुराना वीडियो गलत तरीके से किया जा रहा है वायरल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान विधानसभा चुनाव की सरगर्मी उफान पर है. ऐसे चुनावी माहौल में सोशल मीडि‍या पर राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि राहुल मशीन से आलू डालकर सोना निकालने की बात कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो में राहुल कह रहे हैं, ''ऐसी मशीन बनाऊंगा, जिसमें इस साइड से आलू डालूंगा, तो उस साइड से सोना निकलेगा.''

दरअसल यह वीडियो एक साल पुराना, गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान का है.

अमेरिका ने भेजा 6000 किलो का आलू , राहूल गांधी की सोना बनाने वाली मशीन के लिये मिला कान्ट्रेक्ट । कांग्रेसियो में जश्न का माहौल 😂😂😂😂😂😂

Posted by Amit Bhadani on Wednesday, November 28, 2018

पिछले साल राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसी पुराने वीडियो को लोग एक साल बाद फिर से इस चुनावी मौसम में वायरल कर कर रहे हैं.

बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि लोग पूछ रहे हैं कि क्या राहुल गांधी ने सच में ऐसा कहा है.

आखिर क्या है वीडियो की सच्चाई?

ये सच है कि राहुल गांधी ने कहा था कि एक ऐसी मशीन बनाऊंगा, जिसमें एक तरफ से आलू डालने पर दूसरी तरफ से सोना निकलेगा. लेकिन यह बात एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादों को याद दिलाते हुए कही गई थी.

राहुल गांधी के 26 मि‍नट के भाषण में से केवल 20 सेकेंड के भाग को ही वायरल किया जा रहा है. राहुल ने अपने इस भाषण में गुजरात के विकास और किसानों के हालात का हवाला देते हुए ये बात कही थी.

राहुल अपने भाषण में पीएम मोदी को कोट करते हुए वो बात कह रहे हैं. यहां देखिए वीडियो:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी अपने भाषण में पीएम पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि वह गुजरात में आदिवासी समाज के विकास के लिए 40,000 करोड़ देंगे, लेकिन उन्होंने एक रुपए भी नहीं दिए. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भी एक रुपए तक नहीं दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×