ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस से घिरे बैठे किसान की यह फोटो असली नहीं AI से बनी है

हमने पाया कि फोटो AI टूल की मदद से तैयार की गई है और इसमें किसी किसान का वास्तविक दृश्य नहीं दिखाया गया है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल है जिसमें एक आदमी सड़क पर बैठा हुआ है और कई पुलिस कर्मियों से घिरा हुआ है. इसे किसानों के हालिया विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

यूजर्स ने क्या कहा?: तस्वीर शेयर करने वालों ने इसे हिंदी में कैप्शन के साथ अपलोड किया है, जिसमें कहा गया है, ''होंगी तुम्हारे पास जमाने भर की डिग्रियां...अन्नदाताओं की नम आंखों को ना पढ़ सको तो अनपढ़ हो तुम."

हमने पाया कि फोटो AI टूल की मदद से तैयार की गई है और इसमें किसी किसान का वास्तविक दृश्य नहीं दिखाया गया है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: X/(पूर्व में ट्विटर)/स्क्रीनशॉट)

इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक पोस्ट को प्लेटफॉर्म पर 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका था.

(इसी तरह के दावों के अन्य अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें जा सकते हैं.)

0

सच्चाई क्या है?: इस फोटो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल की मदद से बनाया गया है और इसका किसानों के हालिया विरोध प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है.

वायरल फोटो की जांच: हमने देखा कि बैकग्राउंड में पुलिसकर्मियों के चेहरे धुंधले दिखाई दे रहे हैं, जो कि फोटो के AI-जनरेटेड होने की एक सामान्य निशानी है.

  • इस फोटो में दूसरी ध्यान देने वाली कमी थी टेक्सचर की बनावट

हमने पाया कि फोटो AI टूल की मदद से तैयार की गई है और इसमें किसी किसान का वास्तविक दृश्य नहीं दिखाया गया है.

इस फोटो में कई कमियां थीं.

(सोर्स: वायरल फोटो/स्क्रीनशॉट/Altered by The Quint)

फोटो को इमेज डिटेक्शन टूल से चेक किया: टीम वेबकूफ ने वायरल इमेज की AI डिटेक्शन टूल्स - 'Hive Moderation' और 'Is It AI?' के जरिए जांच की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहां Hive Moderation टूल ने इस फोटो के AI से बने होने की 99.9 प्रतिशत संभावना दिखाई, वहीं Is It AI ने इस तस्वीर के AI से बने होने की 96 प्रतिशत से ज्यादा संभावना बताई.

  • फोटो के AI से बने होने की 99.9 प्रतिशत संभावना दिखाई.

    (सोर्स - Hive Moderation/स्क्रीनशॉट) 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: यह साफ है कि यह फोटो AI से बनाई गई है और हालिया किसानों के विरोध प्रदर्शन के किसी भी घटना या सीन की नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×