ब्राजील (Brazil) के महान फुटबॉलर पेले (Pele) का 82 की उम्र में 29 दिसंबर को निधन हो गया. उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर एक दावा शेयर किया जाने लगा कि उनके पैरों को फीफा म्यूजियम में रखेगा.
क्या है दावा?: कई यूजर्स ने पेले की फोटो वाले ग्राफिक को शेयर किया. इसमें लिखा हुआ है कि FIFA पेले के पैरों को म्यूजियम में रखेगा और इसके लिए उनके परिवार ने सहमति दे दी है.
सच क्या है? वायरल दावा सच नहीं हैं. ऐसी कोई भी न्यूज रिपोर्ट नहीं है जो ये बताती हो कि पेले के पैरों को म्यूजियम में रखा जाएगा. इसके अलावा, फीफा ने भी इस दावे को गलत बताया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?:
हमने गूगल पर जरूरी कीवर्ड की मदद से सर्च किया. लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद हमने FIFA के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स चेक किए. हमें न तो इंस्टाग्राम हैंडल पर ऐसी कोई घोषणा मिली और न ही फेसबुक और फीफा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर.
फीफा ने जिस दिन पेले का निधन हुआ उसी दिन ट्वीट कर पेले को श्रद्धांजलि जरूर अर्पित की थी.
फीफा की वेबसाइट पर पेले के निधन पर 30 दिसंबर को पब्लिश एक आर्टिकल भी मिला, लेकिन उसमें ऐसा कुछ नहीं बताया गया था जैसा कि दावा किया जा रहा है.
क्या कहना है FIFA का?: हमने वायरल दावे का सच जानने के लिए फीफा से भी संपर्क किया. उन्होंने भी वायरल दावे को गलत बताते हुए कहा, ''हम इस दावे को पूरी तरह से खंडन करते हैं.''
क्या पेले के परिवार की 'सहमति' से जुड़ी कोई रिपोर्ट है?: दावे में ये भी कहा गया है कि उनके परिवार ने पेले के पैरों को म्यूजियम में रखने की सहमति दे दी है. लेकिन हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे को सही साबित करती हो.
अगर ऐसा कुछ होता तो जाहिर सी बात है कि वो सुर्खियों में होता, लेकिन ऐसा नहीं है.
निष्कर्ष: साफ है कि पेले के निधन के बाद सोशल मीडिया पर किया गया ये दावा गलत है कि उनके पैरों को फीफा म्यूजियम में रखने वाला है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)