ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी दिदिर ड्रोग्बा ने नहीं कबूला इस्लाम,फेक है दावा

पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ड्रोग्बा ने ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व चेल्सी फुटबॉल क्लब (FC) प्लेयर दिदिर ड्रोग्बा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें वो प्रार्थना करते हुए दिख रहे हैं.

दावा क्या है?: ये तस्वीरें इस दावे से शेयर की जा रही हैं कि ड्रोग्बा ने अपना धर्म बदलकर इस्लाम (Islam) कबूल कर लिया है.

(ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

क्या है सच? : फुटबॉल प्लेयर ड्रोग्बा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से स्पष्ट किया है कि उन्होंने धर्म नहीं बदला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच का पता कैसे लगाया? : हमने ड्रोग्बा के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर जाकर देखा. हमें 8 नवंबर को उनके ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया एक ट्वीट मिला

ट्वीट में पूर्व खिलाड़ी ने स्पष्ट करते हुए लिखा:

  • ''मैंने धर्म नहीं बदला''.

  • उन्होंने आगे बताया कि वो जब अपने गांव गए थे तो उस दौरान अपने मुस्लिम भाइयों के सम्मान में उन्होंने ऐसा किया था.

कहां की हैं तस्वीरें? : ड्रोग्बा का फेसबुक अकाउंट चेक करने पर हमें उनका एक पोस्ट मिला, जिसमें इसी शर्ट में उनकी और भी तस्वीरें हैं. इसके अलावा, वायरल तस्वीर में जो शख्स उनके बगल में बैठा हुआ है उसे भी इन तस्वीरों में देखा जा सकता है.

  • ये तस्वीरें 4 नवंबर को एक टूर्नामेंट के दौरान खींची गईं थीं. ये टूर्नामेंट सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के आयोजित किया गया था.

  • पोस्ट में आगे बताया गया है कि ड्रोग्बा अपने दोस्तों के साथ नियाप्रहियो और गुइबेरौआ में रहने वाले अपने परिवारों से मिलने आए थे

कौन हैं दिदिर ड्रोग्बा?: ड्रोग्बा एक इवोरियन फुटबॉल खिलाड़ी हैं और चेल्सी (FC) के लिए खेल चुके हैं. ड्रोग्बा अपनी नेशनल टीम के लिए सर्वकालिक सर्वोच्च स्कोरर हैं. उन्हें सबसे अच्छे अफ्रीकी खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. साल 2006 और 2009 में उन्हें बेस्ट अफ्रीकन प्लेयर ऑफ द इयर के तौर पर नामित भी किया गया था.

निष्कर्ष : मतलब साफ है, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी दिदिर ड्रोग्बा की तस्वीरें शेयर कर ये झूठा दावा किया गया है कि उन्होंने अपना धर्म बदल लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×