एक बहुमंजिला बिल्डिंग से गिरती कारों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फ्रांस (France) का बताकर शेयर किया जा रहा है.
क्या है दावा?: वीडियो में चीखते हुए लोगों की आवाजें आ रही हैं और एक बिल्डिंग से एक साथ 4 कारें गिरकर जमीन से टकराकर उनमें विस्फोट होता नजर आ रहा है.
वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा जा रहा है, ''फ्रांस ने एक राष्ट्रवादी महिला को छोड़कर एक सेक्युलर लिबरल मैकरों को राष्ट्रपति चुना, परिणाम देखिए।''
ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह कई यूजर्स ने इसी दावे से शेयर किया है.
(इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)
संदर्भ क्या है?: फ्रांस में एक 17 साल के किशोर की पुलिस फायरिंग में मौत के बाद विरोध प्रदर्शन और हिंसा भड़की गई है. ऐसे में ये वीडियो फ्रांस के हालिया हालात से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
सच क्या है?: वायरल वीडियो न तो फ्रांस का है और न ही किसी हिंसक घटना का. असल में ये वीडियो साल 2017 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' के शूटिंग के दौरान का है.
'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' मशहूर हॉलीवुड फिल्म फ्रेंचाइजी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' का 8वां पार्ट है.
हालांकि, वायरल हो रहा फ्रेम फिल्म में हूबहू तो इस्तेमाल नहीं किया गया है, लेकिन इस फ्रेम से मिलते-जुलते विजुअल्स फिल्म में जरूर हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो में दिख रहे विजुअल के मुताबिक ही गूगल पर 'cars falling down from the building' कीवर्ड की मदद से सर्च किया.
इससे हमें ABC News के वेरिफाइड फेसबुक हैंडल पर 4 जून 2016 को अपलोड किया गया वीडियो का लंबा वर्जन मिला.
पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो ''फास्ट एंड फ्यूरियस'' सीरीज की नई आने वाली फिल्म के शूटिंग के दौरान का था.
इस वीडियो से वायरल वीडियो की तुलना करने पर समानताएं देखी जा सकती हैं.
इसके अलावा, हमें Mirror और Buzzfeed जैसी कई दूसरी वेबसाइटों पर हमें न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें फिल्म के इस स्टंट के बारे में बात की गई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के 8वें पार्ट के लिए फिल्माया गया ये सीन अमेरिका के राज्य ओहायो के शहर क्लीवलैंड में शूट किया गया था.
इसके अलावा, इस वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल आप इस फिल्म सीरीज से जुड़े वेरिफाइड यूट्यूब हैंडल 'The Fast Saga' पर अपलोड किए गए इस वीडियो में देख सकते हैं.
ये विजुअल इस वीडियो के 4 मिनट 18वें सेकेंड के बाद से देखने को मिलेंगे.
निष्कर्ष: साफ है कि हॉलीवुड फिल्म 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' के लिए फिल्माए जा रहे स्टंट का 7 साल पुराना वीडियो फ्रांस का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)