ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के ज्वालामुखी का वीडियो हिमाचल प्रदेश का बताकर वायरल

यह वीडियो सेंट्रल अमेरिका में मौजूद Volcán de Fuego या Fuego ज्वालामुखी का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिजली कड़कने और लोगों के शोर की आवाजे सुनाई दे रहीं हैं. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह हिमाचल प्रदेश के मंदिर के पास का नजारा है. दावा है कि यह बिजली हर 12 साल में गिरती है.

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हिमाचल प्रदेश या भारत का नहीं है. यह वीडियो सेंट्रल अमेरिका में मौजूद Volcán de Fuego या Fuego ज्वालामुखी का है.

  • किसी भी फटते ज्वालामुखी में अपनी बिजली पैदा करने की क्षमता होती है.

  • यह बिजली Fuego ज्वालामुखी के फटने से पहले उत्पन्न हुई थी, जिसे वहां मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

  • मौसम का हाल बताने वाली वेबसाइट Accuweather के मुताबिक यह वीडियो इसी साल 28 अप्रैल का है.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें इस वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में यही वीडियो हमें कई अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया था.

Accuweather पर यह वीडियो 13 मई को अपलोड किया गया था, इस वीडियो के डिस्क्रिब्शन में लिखा था - "28 अप्रैल को ग्वाटेमाला (Guatemala) में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब एंटीगुआ (Antigua) शहर के पास फ्यूगो ज्वालामुखी के विस्फोट (Volanic Eruption of Fuego ) के साथ ही आंधी-तूफान भी आया.

  • हमें Smithsonian Magazine की वेबसाइट पर भी इस वीडियो के बारे में एक न्यूज रिपोर्ट मिली, यहां भी इस वीडियो को Fuego Volcano का बताया गया था. इस रिपोर्ट में इस वीडियो की कई सोशल मीडिया पोस्ट मौजूद थीं.

  • Youtube पर 'Fuego Volcano lightening video' डालने पर कई न्यूज के Youtube चैनल्स पर यही वीडियो देखी जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: यह दावा सही नहीं है, यह वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं है बल्कि Guatemala के Fuego Volcano का है. इसे भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×