जापान के हिरोशमा में हुई G7 समिट (G7 Summit) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. फोटो में G7 के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष खड़े दिख रहे हैं पर कहीं भी पीएम मोदी नहीं हैं.
दावा : फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि G7 समिट में भारत को नजरअंदाज किया गया. पूर्व क्रिकेटर और तृणमूल कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से फोटो ट्वीट करते हुए तंजिया लहजे में पूछा विश्वगुरु को G7 में आमंत्रित नहीं किया गया या नजरअंदाज कर दिया गया ?
क्या ये सच है ? : नहीं फोटो के आधार पर किया जा रहा दावा भ्रामक है. जापान के हिरोशिमा में 19 मई से 21 मई के बीच हुई G7 समिट में भारत को नजरअंदाज नहीं किया गया. समिट में भारत को आमंत्रित किया गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पहुंचे भी. गौर करने वाली बात ये है कि भारत G7 का सदस्य देश नहीं है. इस फोटो में केवल G7 सदस्य देशों के नेता और यूरोपियन यूनियन के नेता थे.
हिरोशिमा में हुई G7 समिट की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है कि सदस्य देश जापान, इटली, कनाडा, फ्रांस,अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी और यूरोपियन यूनियन हैं. हालांकि, समिट के लिए आमंत्रित देशों में यहां भारत का नाम जरूर है.
पीएम मोदी का 19 मई का एक ट्वीट भी हमें मिला. पीएम मोदी ने G7 समिट में शामिल होने के लिए हिरोशिमा पहुंचकर ये ट्वीट किया था. ट्वीट की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जापान में पीएम मोदी का स्वागत किया गया.
G7 समिट की वेबसाइट पर भी हमें प्रधानमंत्री मोदी का समिट में स्वागत करते जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा और उनकी पत्नी की तस्वीरें मिलीं.
वायरल फोटो का सच क्या है ? : ये फोटो G7 की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई है. वेबसाइट पर दिए गए फोटो के कैप्शन के मुताबिक, ये फोटो 19 मई 2023 की है. जब जापान के प्रधानमंत्री किशिदा हिरोशिमा G7 नेताओं और अन्य लोगों के साथ हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे .
हिरोशिमा पीस मेमोरियल में हमें इन राष्ट्रध्यक्षों के साथ पीएम मोदी की फोटो भी मिली. ये फोटो पीएम मोदी ने 21 मई को ट्वीट की थी.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर एक फोटो के आधार पर किया जा रहा ये दावा सरासर गलत है कि भारत को G7 समिट में आमंत्रित नहीं किया गया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)