सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.
क्या ये सच है ? : नहीं, ये दावा सच नहीं है. वायरल वीडियो में पीएम मोदी के साथ चलते दिख रहे शख्स अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन नहीं हैं.
हालांकि, हम उस शख्स की पहचान तो नहीं कर सके. पर हमने पड़ताल में पाया, कि यही शख्स कई नेताओं को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मैलोनी से मिलवाने लेकर गए थे.
हमने ये कैसे पता लगाया ? :
वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल लेंस के जरिए सर्च करने पर हमें 'Il Sole 24 ORE' नाम के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया वीडियो का लंबा वर्जन मिला.
ये वीडियो 14 जून को पब्लिश हुआ था और वीडियो के टाइटल से पता चलता है कि ये उस वक्त का है जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मैलोनी से मुलाकात हुई.
हमने ये नोटिस किया कि पीएम मोदी के साथ वीडियो में चलते दिख रहे शख्स अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं हैं. इस शख्स की कद-काठी जो बाइडेन से बिल्कुल अलग है.
वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चला कि यही शख्स पीएम मोदी को मंच तक ले जा रहा था, इसी दौरान उसने पीएम से हाथ मिलाने की कोशिश की.
अन्य सोर्स : अब आगे हमने G7 का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल चेक किया. यहां हमने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत के विजुअल देखे.
यही शख्स अन्य नेताओं को भी इटली की पीएम जॉर्जिया मैलोनी से मिलवाने ले जाते देखा जा सकता है.
21:03 मिनट पर इटली में हुए G7 में पीएम मोदी का स्वागत होता देखा जा सकता है.
जिस शख्स को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बताया जा रहा है. उसकी तस्वीरें अन्य नेताओं के अलावा जो बाइडेन के साथ भी हैं.
पीएम मोदी की जो बाइडेन से मुलाकात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से ना सिर्फ हाथ मिला रहे हैं, बल्कि गले भी मिल रहे हैं.
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जो शख्स प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिलाने की कोशिश करता दिख रहा है, वो अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं हैं.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)