ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘आंदोलनजीवी’ को लेकर PM मोदी के खिलाफ गडकरी ने नहीं दिया बयान

नितिन गडकरी का 10 साल पुराना वीडियो पीएम मोदी के हालिया भाषण से जोड़कर शेयर किया जा रहा है 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का 10 साल पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साध रहे हैं.

8 फरवरी को राज्यसभा में पीएम मोदी ने नए कृषि कानूनों को सही ठहराते हुए कहा था कि देश को आंदोलनजीवी और आंदोलनकारी के बीच फर्क करना चाहिए.  ‘आंदोलनजीवी’ शब्द को लेकर छिड़ी बहस के बीच सोशल मीडिया पर नितिन गडकरी का वीडियो वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पर वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है - कल प्रधानमंत्री मोदी जी ने सदन में #आन्दोलनजीवी #परजीवी जैसा कुछ कहा और आज नितिन गडकरी जी उनके विरुद्ध प्रेस के सामने ये कह रहे हैं.

एक अन्य यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा - प्रधानमंत्री जी के आंदोलनजीवी कहने पे गडकरी जी का शानदार जवाब

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. सोहेल साहिल नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए ऐसे ही पोस्ट को 19,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो में नितिन गडकरी कहते दिख रहे हैं कि - प्रधानमंत्री जो बात कह रहे हैं वो लोकतंत्र के विरोध में है. इस देश में भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ और सरकारों के खिलाफ आंदोलन करना लोकतंत्र में जनता का अधिकार है, संवैधानिक अधिकार है. विपक्ष का अधिकार है, काम करने वाले देश के नागरिकों का अधिकार है. ये अधिकार कोई कांग्रेस पार्टी या प्रधानमंत्री जी ने हिंदुस्तान के लोगों को नहीं दिया है. ये अधिकार हमारे संविधान में है.

जो 2जी स्पैक्ट्रम में जीरो भ्रष्टाचार की बात कहते थे. जो लोग बाबा रामदेव को संत कहते थे. जिन लोगों ने अन्ना हजारे से 10 बार चर्चा की, तब लोग अच्छे थे. अब भ्रष्टाचार हटाने की बात को छोड़कर जो बोल रहे हैं उन्हीं को समाप्त करने की बात की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने से हमें बीजेपी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो मिला. 15 अगस्त,2011 का ये वीडियो सोशल मीडिया पर 16 अगस्त, 2011  को अपलोड किया गया है. पूरा वीडियो देखने पर साफ हो रहा है कि गडकरी 2011 में अन्ना हजारे के नेतृत्व में हुए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की बात कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2011 में स्वतंत्रता दिवस के भाषण पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दिए भाषण का हिंदी अनुवाद है -  भ्रष्टाचार की रोकथाम वाला बिल संसद में पास कर दिया गया है. जिन्हें बिल से आपत्ति है उन्हें संसद, राजनीतिक दलों या प्रेस के सामने अपने विचार रखने चाहिए. मनमोहन सिंह ने आगे कहा - मैं मानता हूं कि उन्हें भूख हड़ताल नहीं करनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि नितिन गडकरी का पुराना वीडियो हाल में प्रधानमंत्री के आंदोलनजीवी वाले भाषण से जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×