तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए कई भूकंपों से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दो लोगों को मलबे के नीचे दबे देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि फोटो में एक कपल दिख रहा है जो तुर्की-सीरिया में आए भूकंप के दौरान एक बचाव अभियान में मिला था.
ये दावा कई यूजर्स ने शेयर किया है.
सच क्या है? ये दावा सच नहीं है. असल में ये फोटो फैंटेसी ड्रामा सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स (Game of Thrones) के दो कैरेक्टर्स को दिखाती है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Amzon पर एक फोटोबुक मिली, जिसमें यही वायरल तस्वीर थी.
इसका टाइटल, था "The Photography of Game of Thrones, the official photo book of Season 1 to Season 8."(अनुवाद- गेम ऑफ थ्रोन्स की फोटोग्राफी, सीजन 1 से लेकर सीजन 8 तक की ऑफिशियल फोटोबुक)
ये फोटोबुक 5 नवंबर को पब्लिश हुई थी.
वायरल फोटो में शो के दो कैरेक्टर जैमी लैनिस्टर और सेर्सी लैनिस्टर दिख रहे हैं. शो में दोनों भाई-बहन की भूमिका में थे.
इन भूमिकाओं को निकोलज कोस्टर वाल्डो और लीना कैथरीन हेडे ने निभाया है.
फोटो किस बारे में है?: ये तस्वीर शो के आखिरी सीजन से है, जब टीरियन लैनिस्टर (पीटर डिंकलेज ने ये भूमिका निभाई थी) को उसके भाई-बहन पत्थरों के नीचे दबे मिलते हैं.
हमें एक अनवेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर इस शो की एक क्लिप भी मिली.
वीडियो के 1 मिनट 48 वें सेकेंड पर वायरल तस्वीर जैसे विजुअल देखे जा सकते हैं.
शो के बारे में: गेम ऑफ थ्रोन्स HBO की एक सीरीज है. इस सीरीज में वेस्टरोस नाम की एक काल्पनिक जगह में कई परिवारों को 7 राज्यों का राजा बनने के लिए संघर्ष करते दिखाया गया है.
ये सीरीज जॉर्ज आर आर मार्टिन की किताब 'A Song of Ice and Fire' पर आधारित है.
निष्कर्ष: पत्थरों के नीचे दबे दो लोगों की फोटो गेम ऑफ थ्रोन्स नाम की एक ड्रामा सीरीज की है, जिसे तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)