ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पढ़ा गया गायत्री मंत्र

वीडियो 2017 का है, जब पाकिस्तान में होली पर आयोजित कार्यक्रम में गायत्री मंत्र पढ़ा गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मौजूदगी में गायत्री मंत्र पढ़ती महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaj Sharif) के शपथ ग्रहण समारोह का है.

वीडियो 2017 का है, जब पाकिस्तान में होली पर आयोजित कार्यक्रम में गायत्री मंत्र पढ़ा गया था

पोस्ट का आर्काइव यहां देखें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

सच क्या है?: वीडियो पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का नहीं है. वीडियो मार्च 2017 का है जब पाकिस्तान में होली के त्योहार के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में एक गायक ने गायत्री मंत्र गाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो के कुछ कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें 17 मार्च 2017 का एक पुराना यूट्यूब वीडियो मिला.

  • वीडियो को India News National नाम के एक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया था, इसमें दिख रहे विजुअल वायरल वीडियो से मेल खाते हैं.

  • वीडियो के टाइटल से पता चलता है कि ये पाकिस्तान का है, और इसमें दिख रही महिला होली समारोह में नवाज शरीफ की उपस्थिति में गायत्री मंत्र गा रही है.

  • यहां से अंदाजा लेते हुए हमने कुछ कीवर्ड सर्च किए तो हमें बीबीसी हिंदी के यूट्यूब चैनल पर ऐसा ही एक वीडियो मिला.

  • वीडियो में वही वायरल क्लिप थी और इसे 21 मार्च 2017 को शेयर किया गया था.

  • वीडियो में पाकिस्तानी गायिका नरोधा मालिनी का इंटरव्यू भी था, जिन्होंने मंच पर गायत्री मंत्र पढ़ा था.

हमने 4 मार्च को शहबाज शरीफ के शपथ ग्रहण समारोह के लाइव-स्ट्रीम टेलीकास्ट को देखा और. इस प्रसारण में कहीं भी हमें गायत्री मंत्र का पाठ नहीं मिला.

0

निष्कर्ष: पाकिस्तान में होली के मौके पर गायत्री मंत्र पढ़े जाने का एक पुराना वीडियो, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का बताकर वायरल है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 ,या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×