ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP : गाजियाबाद में बांग्लादेशी बताकर उजाड़े भारतीय मुसलमानों के घर

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक अफवाह का असर कितना बड़ा हो सकता है? इससे किसी का घर भी उजड़ सकता है. 9 अगस्त को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद का एक वीडियो सामने आया, जिसमें हिंदू रक्षा दल संगठन के कुछ लोग झुग्गियों को उजाड़ते दिख रहे हैं. वीडियो में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी समेत कई लोग लाठी डंडों से झुग्गी में रहने वाले लोगों पर हमला करते और अपशब्द कहते भी देखे जा सकते हैं.

संगठन ने इस आरोप के साथ लोगों के घर उजाड़े, कि ये लोग बांग्लादेशी हैं. पर पुलिस की जांच में संगठन के आरोप बेबुनियाद निकले हैं.

दावों का सच जानने के लिए जब क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ पहुंची, तो झुग्गियों के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि जिन्हें बांग्लादेशी बताकर पीटा गया, वो असल में उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले थे.

पिंकी चौधरी को उत्तरप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर पुलिस के स्पष्टीकरण के बाद भी सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जिनके साथ मारपीट हुई वो बांग्लादेशी थे. अक्सर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे करने वाले अजीत भारती ने भी यही दावा किया.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तरप्रदेश पुलिस ने मामले को लेकर जो FIR दर्ज की है, उसमें साफ लिखा है कि जिनके घर तोड़े गए वो लोग बांग्लादेशी नहीं थे.

FIR में बताया गया है कि लोग बांग्लादेशी नहीं थे

फोटो : Accessed by The Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेशी होने के दावों का सच : द क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम 'वेबकूफ' से बातचीत में ACP कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ितों के पास से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं उनसे पुष्टि होती है कि वो भारतीय हैं और उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं.

मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच कर रही है. अब तक जो जांच हुई है, उसमें लोगों के पास से जो दस्तावेज बरामद हुए, उनके मुताबिक लोग बांग्लादेश के नहीं थे. ये लोग उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले थे.
अभिषेक श्रीवास्तव, ACP कविनगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
ADVERTISEMENTREMOVE AD

द क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम जब दावों का सच जानने ग्राउंड पर पहुंची तो पता चला कि जिनके घर तोड़े गए वो लोग अब वहां से जा चुके हैं. जिस सामान के साथ तोड़फोड़ की गई वो बिखरा पड़ा हुआ था.

(दाईं तरफ स्वाइप करें)

  • यहां रहने वाले लोगों से बेरहमी से मारपीट हुई, उन्हें भागना पड़ा

    फोटो : The Quint/Shivkumar Maurya

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ोसियों ने कहा, सिर्फ मुसलमान होने की वजह से पीटा : मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हिंदू रक्षा दल के सदस्यों ने आकर सीधे यही पूछना शुरू किया कि यहां मुसलमान कौन है. इसके बाद जिन लोगों ने बताया कि वो मुसलमान हैं, उन्हें पीटना शुरू कर दिया.

हिंदू समुदाय के लोगों ने अब अपने घरों पर झंडे लगा लिए हैं, उनका कहना है कि ऐसा करने से लोग समझ जाएंगे वो हिंदू हैं और शायद इस वजह से उनके घर ना तोड़े जाएं.

(दाईं तरफ स्वाइप करें)

  • अपनी सुरक्षा के लिए लोगों ने इस तरह के झंडे लगा लिए हैं

    फोटो : The Quint/Shiv Kumar Maurya

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदू रक्षा दल ने क्या कहा ? : हमने हिंदू रक्षा दल के प्रवक्ता संकेत कटारा से संपर्क किया, ये जानने के लिए कि लोगों को बांग्लादेशी बताने जैसी अफवाहें आखिर आती कहां से हैं ? संकेत कटारा ने दावा किया कि ये अफवाहें उन्हें कुछ मुस्लिम लोग देते हैं.

हालांकि, जब हमने पूछा कि क्या उनके पास ऐसा कोई सबूत है जिससे साबित होता हो कि ये लोग बांग्लादेशी थे तो वो ऐसे किसी सबूत की जानकारी नहीं दे पाए. कटारा ने पुलिस पर भी ये आरोप लगाया कि वो खुद को बचाने के लिए कह रही है कि लोग बांग्लादेशी नहीं थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×