ADVERTISEMENTREMOVE AD

26 साल बाद अपनी टीचर से मिले सुंदर पिचाई? वायरल वीडियो का दावा गलत

सोशल मीडिया पर कई लोग ये दावा कर रहे हैं कि इस वीडियो में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई अपनी टीचर से मिल रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक शख्स, एक बुजुर्ग महिला के साथ दिखाई दे रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वो गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई हैं और 26 साल बाद अपनी मैथ्स की टीचर से मिल रहे हैं.

हालांकि, हमने पाया कि इस वीडियो में दिख रहे शख्स सुंदर पिचाई नहीं, एजुकेशनिस्ट गणेश कोहली हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है: "#Google सीईओ सुंदर पिचाई 26 साल बाद अपनी टीचर से मिल रहे हैं. ये मुलाकात देखिए."

इस गलत दावे के साथ वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर खूब शेयर किया जा रहा है.

हमें जांच में क्या मिला?

वीडियो में देखने से ही समझ आ जाता है कि टीचर से मिलने जा रहा शख्स सुंदर पिचाई नहीं है. नीचे वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स और गूगल सीईओ सुंदर पिचाई की फोटो है. इसे देखने से साफ समझ आता है कि दोनों शख्स एक नहीं हैं.

इसके बाद, हमने InVid गूगल क्रोम एक्सटेंशन के जरिए वीडियो को कई कीफ्रेम्स में बांटा और रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें यूट्यूब पर वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला. इस वीडियो की शुरुआत में शख्स का नाम भी लिखा आता है. वीडियो में शख्स का नाम गणेश कोहली लिखा होता है.

गणेश कोहली IC3 मूवमेंट के फाउंडर हैं, जो अगले 15 सालों में लगभग 175000 हाई स्कूलों को प्रभावित करेंगा. मूवमेंट स्कूल के शिक्षकों के लिए मुफ्त शिक्षा का भी समर्थन करता है, ताकि वो ट्रेन्ड करियर और स्कूल काउंसलर बन सकें.

हमें गणेश कोहली का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें उन्होंने खुद इन भ्रामक दावों के लेकर सफाई पेश की है. कोहली ने ये भी बताया कि वीडियो 3 साल पुराना है.

इससे साफ होता है कि वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स सुंदर पिचाई नहीं, बल्कि एजुकेशनिस्ट गणेश कोहली हैं.

(SM Hoax Slayer के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×