ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रेटर नोएडा में BJP नेता की पिटाई के वीडियो का मणिपुर हिंसा से कोई संबंध नहीं

दावा है कि बीजेपी नेता राहुल पंडित के साथ मारपीट हुई, क्योंकि उन्होंने मणिपुर वायरल वीडियो को 'साजिश' बताया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें कुछ लोग एक शख्स के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं.

दावा : वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बीजेपा नेता राहुल पंडित के साथ लोगों ने मारपीट की. दावे में आगे कहा गया है कि बीजेपी नेता ने मणिपुर (Manipur Violence) के वायरल वीडियो को एक साजिश बताया था, इसलिए उनकी पिटाई हुई.

दावा है कि बीजेपी नेता राहुल पंडित के साथ मारपीट हुई, क्योंकि उन्होंने मणिपुर वायरल वीडियो को 'साजिश' बताया था.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है? ; वीडियो ग्रेटर नोएडा का ही है और इसमें भीड़ जिस शख्स को पीट रही है वो बीजेपी नेता राहुल पंडित ही हैं. हालांकि, ल़डपुरा गांव के लोगों ने उनके साथ मारपीट किसी स्थानीय मुद्दे को लेकर हुए विवाद को लेकर की थी. मामले में मणिपुर का कोई एंगल नहीं था.

0

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च करने पर हमें जी न्यूज की वीडियो रिपोर्ट में यही वीडियो मिला. इस रिपोर्ट में यही बताया गया था कि वीडियो में ग्रेटर नोएडा के कुछ दबंग बीजेपी नेता राहुल पंडित के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की वीडियो रिपोर्ट में भी विजुअल के साथ यही जानकारी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स गौतमबुद्ध नगर जिले में बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं. उनके साथ लडपुरा गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की.

  • आगे बताया गया है कि गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसके चलते बीजेपी नेता को पकड़कर सरेराह मारपीट की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तरप्रदेश पुलिस ने क्या कहा ? : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर स्पष्ट किया गया है कि मामला दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद से जुड़ा था. ये ट्वीट कांग्रेस के हैंडल से ट्वीट किए गए वायरल वीडियो के जवाब में पुलिस की तरफ से किया गया है. कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या था पूरा मामला ? हमें यूपी पुलिस की तरफ से जारी किया गया प्रेसनोट भी मिला, जिसमें सिलसिलेवार ढंग से घटना के बारे में बताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में लड़पुरा गांव है. यहां साल-2007 में गांव के बाहर मुख्य द्वार बना था. इस द्वार पर 'लखपत सिंह' का नाम लिखा हुआ था, क्योंकि द्वार बनवाने में उनके परिजनों ने पैसा खर्च किया था. पिछले करीब 16 साल से इस मुख्य द्वार को लेकर कभी कोई आपत्ति नहीं हुई थी.

  • कुछ दिन पहले गांव में हुए मंदिर निर्माण से शुरू हुआ. गांव में जहां नया मंदिर बना है, उसके बराबर में ही लखपत सिंह के परिजनों के खेत बने हुए हैं. कुछ लोग चाहते थे कि मंदिर के लिए लखपत सिंह के परिजन थोड़ी-बहुत जमीन दें. लखपत सिंह के परिजनों ने जमीन देने से इनकार कर दिया, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और ये कहा कि जब तुम मंदिर के लिए जमीन नहीं दे सकते तो मुख्य गेट पर नाम क्यों लिखा हुआ है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • BJP नेता राहुल पंडित ने कहा कि गांव का मुख्य द्वार ग्राम समाज की जमीन पर बना हुआ है. इस पर किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं होना चाहिए. इस गेट पर सिर्फ गांव का नाम लिखा होना चाहिए. ये कहते हुए कुछ लोगों ने 25 जुलाई को मुख्य द्वार पर लिखे लखपत सिंह के नाम पर कालिख पोत दी. इसका लखपत के परिजनों ने विरोध किया तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, खूब मारपीट हुई. इस दौरान BJP नेता राहुल पंडित को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

  • कासना थाना पुलिस ने इस मामले में 26 जुलाई को राहुल पंडित पक्ष के नितिन, अमित अनुराग, श्याम, अमित और दूसरे पक्ष के मोहित, सुमित, जुगेंदर, प्रदीप, जितेंद्र आदि के खिलाफ बलवे का मुकदमा दर्ज किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मणिपुर हिंसा के बीच वायरल हुआ वीडियो : मणिपुर हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया. वीडियो में पुरुषों की भीड़ दो महिलाओं को बंधक बनाकर ले जा रही है. महिलाएं मदद के लिए चिल्ला रही हैं पर उन्हें मदद नहीं मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : ग्रेटर नोएडा मे दो पक्षों के बीच हुए विवाद के चलते बीजेपी नेता राहुल पंडित के साथ मारपीट हुई. पूरा विवाद स्थानीय मुद्दे को लेकर था. वीडियो को मणिपुर घटना से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×