ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gujarat: छेड़खानी के आरोप में जिस शख्स की पिटाई हुई, वो मुस्लिम समुदाय से नहीं

कागदापीठ पुलिस ने सांप्रदायिक दावों को गलत बताते हुए कहा कि आरोपी मुस्लिम समुदाय से नहीं था.

छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर गुजरात (Gujarat) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां एक शख्स को बेल्ट से पीटती नजर आ रही हैं.

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर कई यूजर्स ने दावा किया कि एक मुस्लिम शख्स ने हिदू समुदाय की एक स्कूली छात्रा को छेड़ा जिससे नाराज भीड़ ने उसे पकड़कर पिटाई कर दी.

(नोट: ये वीडियो विचलित कर सकता है. इसलिए, वीडियो देखने से पहले अपने विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा सांप्रदायिक दावा गलत है.

  • हमने पाया कि ये वीडियो 23 जून का है और गुजरात के अहमदाबाद का है.

  • वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान विजय सरकाटे के रूप में हुई है, जिसे कथित तौर पर एक नाबालिग का पीछा करने और छेड़छाड़ करने के आरोप में सार्वजनिक रूप से पीटा गया था.

  • बाद में कागदापीठ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि वीडियो में जो बाइक दिख रही हैं उनमें गुजरात का नंबर प्लेट लगा हुआ है.

  • यहां से क्लू लेकर, हमने जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर गूगल पर सर्च किया. इससे हमें Free Press Journal  और Times of India के आर्टिकल मिले. इनमें इस्तेमाल की गई तस्वीरें वायरल वीडियो से मेल खाती हैं.

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 जून की सुबह 17 साल की एक नाबालिग लड़की स्कूल जा रही थी. तभी विजय सरकटे नाम के एक 19 वर्षीय लड़के ने लड़की के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की.

  • रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि लड़की ने घटना के बारे में अपनी मां को बताया, जिसके बाद नाबालिग और उसकी बड़ी बहन ने 23 जून को विजय सरकाटे की पिटाई की.

पुलिस का क्या है कहना?: क्विंट ने जो 6 के डीसीपी मुनिया अशोक से संपर्क किया. काकदापीठ पुलिस थाना इसे जोन के तहत आता है. डीसीपी ने सांप्रदायिक दावों को गलत बताया.

  • उन्होंने कहा कि आरोपी विजय सरकाटे मुस्लिम समुदाय से नहीं है. उसे एक नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पीटा गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • डीसीपी ने कहा, ''सरकाटे को POCSO और IPC की धारी 354 (किसी महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला करना) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

  • उन्होंने ये भी बताया कि ये घटना अहमदाबाद के सेंट्रल बस स्टेशन के पास हुई थी.

मामले से जुडी एफआईआर: हमें इस दावे की पड़ताल करने वाले फैक्ट चेकिंग ऑर्गनाइजेशन Alt News की मदद से मामले से जुड़ी एफआईआर कॉपी भी मिली.

  • नाबालिग की मां ने 23 जून को विजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि आरोपी उनकी नाबालिग बेटी को गिफ्ट देकर उसे चूमने की कोशिश कर रहा था और परेशान कर रहा था.

  • एफआईआर के मुताबिक, आरोपी पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण एक्ट (POCSO) और आईपीसी की धारा 354A और 352D के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: साफ है कि गुजरात में शख्स की पिटाई का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×