ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेक हैं सुनीता यादव के ‘असली अकाउंट’ होने का दावा कर रहे प्रोफाइल

सुनीता यादव के कई फेक ट्विटर अकाउंट ने किए उनके इस्तीफे को लेकर ट्वीट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात के सूरत में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे मंत्री के बेटे को टोकने वाली पुलिस कॉन्सटेबल सुनीता यादव के ट्विटर पर कई फेक अकाउंट बन गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9 जुलाई को, गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री कुमार कनानी के बेटे प्रकाश कनानी और उसके दोस्तों को यादव ने बिना लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने और मास्क पहने बिना कार में घूमने पर रोका था. इसके बाद इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें वो फोन पर मंत्री से बात करती दिख रही हैं.

इसके बाद से ही ये सोशल मीडिया प्रोफाइल यादव के इस्तीफे और दूसरी बातों को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. क्विंट से बात करते हुए, यादव ने कंफर्म किया कि ये अकाउंट फेक हैं और वो ट्विटर पर नहीं हैं.

इन ट्विटर अकाउंट्स में कई रेड फ्लैग्स हैं, जो इनके फेक होने की ओर इशारा करते हैं.

1. सुनीता यादव का 'ऑफिशियल' अकाउंट?

इस प्रोफाइल को देखिए, जो सुनीता यादव का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट होने का दावा करता है. इस अकाउंट की लोकेशन जयपुर दिखाती है.

इस अकाउंट के कुछ पुराने ट्वीट्स पर नजर मारें तो लगता है कि ये अकाउंट मीणा या राजस्थान की मीणा समुदाय के बारे में है. इसके अलावा, इस घटना से पहले सुनीता यादव को लेकर कोई ट्वीट नहीं है, जिससे लगे कि वो उनका अकाउंट है.

हम सीधा-सीधा ये साबित नहीं कर पाए, लेकिन जहां तक है, इस अकाउंट के पुराने हैंडल का नाम 'RealKomalMeena' था. जब हमने अकाउंट के पुराने ट्वीट्स देखे, तो कमेंट्स में ये हैंडल मिला, जो कि अब मौजूद नहीं है.

हमने फिर ट्विटर पर 'RealKomalMeena' सर्च किया, तो यही प्रोफाइल दिखा, जो कि अब सुनीता यादव के नाम से है.

जब कई लोगों ने ट्विटर पर फेक अकाउंट की आलोचना की, तो यूजर ने सभी पुराने ट्वीट हटा लिए. इस अकाउंट के बायो में अब लिखा है, "ईमानदार और निडर महिलाएं. ये मेरा इकलौता अकाउंट है."

जहां इस अकाउंट ने यादव के इस्तीफे की बात ट्वीट की, तो नहीं एक दूसरे अकाउंट, जो अब खुद को पैरोडी अकाउंट बताता है, वो लोगों से फॉलो करने का अनुरोध कर रहा था.

2. फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए फेक अकाउंट?

इस ट्विटर अकाउंट के 12 हजार फॉलोअर्स हैं.

हालांकि, ये 'ऑफिशियल अकाउंट' होने का दावा नहीं करता है, लेकिन ये यादव के नाम पर लोगों से फॉलो करने का अनुरोध कर रहा है.

हमने पाया कि ये अकाउंट पहले '@Yadavteju111' नाम से एंगेज होता था. हम हालांकि ये सीधा-सीधा साबित नहीं कर पाए हैं, लेकिन ये साफ है कि ये सुनीता यादव का अकाउंट नहीं है.

आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×