ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात: अवैध रूप से बसे मुस्लिमों के पासपोर्ट का बताकर वायरल हो रहे वीडियो का सच

वायरल वीडियो हरियाणा के सिरसा जिले का है और 2018 का है.जहां एक गांव में जमीन पर पड़े 200 से ज्यादा पासपोर्ट मिले थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें जमीन पर बिखरे हुए पासपोर्ट और आधार कार्ड दिख रहे हैं.

दावा क्या है?: दावा किया जा रहा है कि ये दस्तावेज गुजरात (Gujarat) के बेट द्वारका में बसे 'अवैध' मुस्लिमों के हैं.

28 मार्च को बेट द्वारका में अवैध निर्माण गिराए गए और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और राज्य के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने भी यहां का दौरा किया था. ऐसे में ये दावा किया जा रहा है.

वायरल वीडियो हरियाणा के सिरसा जिले का है और 2018 का है.जहां एक गांव में जमीन पर पड़े 200 से ज्यादा पासपोर्ट मिले थे

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वीडियो हरियाणा के सिरसा जिले के चकेरियां गांव का है और 2018 का है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकालकर उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • हमें Punjab Kesari Haryana के यूट्यूब हैंडल पर 12 मार्च 2018 को पब्लिश एक वीडियो रिपोर्ट मिली.

  • इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो इस्तेमाल किया गया था. इसमें बताया गया था कि हरियाणा के चकेरियां गांव में 258 पासपोर्ट मिले थे.

  • रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि ये दस्तावेज लुधियाना की एक प्राइवेट कंपनी के पास कथित तौर पर वीजा दिलाने के लिए जमा किए गए थे. जहां से ये खो गए थे.

0
  • हमें इस मामले से जुड़ी एक रिपोर्ट Hindustan Times पर भी मिली, जो 11 मार्च 2018 को पब्लिश हुई थी.

  • इस रिपोर्ट में कालांवाली थाने में एसएचओ ओमप्रकाश का बयान था. जिसमें कहा गया था कि ये पासपोर्ट पंजाब के निवासियों के थे और लुधियाना की एक निजी इमिग्रेशन फर्म के कब्जे में थे. पासपोर्ट धारकों ने ये दस्तावेज लुधियाना की इसी निजी इमिग्रेशन फर्म में जमा किए थे.

कालांवाली एसएचओ का बयान: हमने कालांवाली थाने में एसएचओ सब इंसपेक्टर रामफल से संपर्क किया, जिन्होंने वायरल दावे को गलत बताया.

  • उन्होंने कहा, ''ये वीडियो मार्च 2018 का जब हरियाणा के सिरसा जिले में 200 से ज्यादा पासपोर्ट बरामद किए गए थे. ये वीडियो अभी का नहीं है.

निष्कर्ष: हरियाणा का 2018 का वीडियो गुजरात का बताकर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि वीडियो में अवैध मुस्लिमों के पासपोर्ट दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×