सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक बच्चे को लाठी से बुरी तरह से पीटते एक शख्स को देखा जा सकता है. इस वीडियो में पीछे खड़े कुछ और भी बच्चे दिख रहे हैं.
क्या है दावा?: ये वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये ये घटना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के ट्रेनिंग कैंप की है.
(नोट: वीडियो की विचलित करने वाली प्रकृति की वजह से हमने इससे जुड़े किसी भी लिंक का इस्तेमाल इस स्टोरी में नहीं किया है.)
सच क्या है?: सिधौली पुलिस थाना एसएचओ के मुताबिक, ये वीडियो उत्तर प्रदेश के सीतापुर के सिधौली का है. यहां मौजूद गुरुकुल (संस्कृत विद्यालय) में संस्कृत पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने छात्र की पिटाई की थी.
ये वीडियो उसी घटना का है, जिसे गलत दावे से RSS से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 9 अक्टूबर 2023 की कुछ रिपोर्ट्स मिलीं.
Dainik Bhaskar के एक आर्टिकल में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया था. आर्टिकल के मुताबिक, ये वीडियो यूपी के सीतापुर में एक संस्कृत विद्यालय में छात्र को बुरी तरह से पीटते शिक्षक का है.
हमें Aaj Tak की भी एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का इस्तेमाल किया गया था.
यहां से क्लू लेकर जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर सर्च करने पर हमें सीतापुर पुलिस का X अकाउंट पर एक वीडियो मिला.
इस वीडियो में सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि पुलिस ने शिक्षक सतीश जोशी को हिरासत में ले लिया है.
हमने ज्यादा जानकारी के लिए पुलिस से संपर्क किया: सिधौली पुलिस थाने के एसएचओ आरके सिंह के मुताबिक, ये वीडियो किशोरी संस्कृत विद्यालय में शिक्षक सतीश जोशी का है, जिसने एक छात्र को बुरी तरह से पीटा था.
ये वीडियो वायरल होने के बाद जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसएचओ सिंह ने स्पष्ट किया कि ये वीडियो किसी आरएसएस कैंप का नहीं है.
निष्कर्ष: यूपी में एक छात्र की पिटाई करते संस्कृत विद्यालय के शिक्षक का वीडियो गलत दावे से RSS से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)