सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक इमारत की छत का हिस्सा गिरता दिखा रहा है. इसके बाद टूटी हुई छत से बारिश का पानी नीचे आता देखा जा सकता है.
दावा: वीडियो को अयोध्या एयरपोर्ट का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ कैप्शन में यह भी लिखा है, "राम के साथ भी घोटाला, हिंदुत्व में खुशी की लहर."
क्या यह दावा सही है ?: नहीं, यह दावा गलत है. 31 मार्च 2024 की घटना का यह वीडियो अयोध्या का नहीं बल्कि गुवाहाटी एयरपोर्ट का है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें इस वीडियो को कीफ्रेम में बांटा. फिर वीडियो के इन कीफ्रेम पर हमनें Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
यहां से हमें इस वीडियो के गुवाहाटी एयरपोर्ट के होने का अंदाजा लगा.
हमने अपनी सर्च में 'गुवाहाटी एयरपोर्ट की छत गिरी' जैसे कुछ कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए.
हमें ऐसी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनसे साफ हो रहा था कि वीडियो गुवाहाटी एयरपोर्ट का है.
Live Mint पर वायरल वीडियो से मिलते हुए विजुअल के साथ छपी रिपोर्ट हमें मिली, जिसमें बताया गया है कि ये घटना असम की है.
मीडिया रिपोर्ट्स: Indian Express, Northeast Live, India Today, ANI की रिपोर्ट्स में भी गुवाहाटी एयरपोर्ट की छत गिरने से जुड़ी रिपोर्ट्स हैं, इन सभी रिपोर्ट्स में यही विजुअल देखे जा सकते हैं.
निष्कर्ष: असम में गिरी एयरपोर्ट की छत को अयोध्या एयरपोर्ट का बताकर गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)